शिमला/बिलासपुर: केंद्र सरकार ने 2024-25 में 1700 करोड़ रूपये भानुपाली बिलासपुर बरमाणा रेलवे लाइन के लिए बजट स्वीकृत किया है. नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए पिछली बार 450 करोड रूपये का प्रावधान था. इस बार 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे विस्तार के लिए बजट स्वीकृति करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मोदी सरकार आभार जताया है.
राजीव बिंदल ने कहा भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन, जिसके लिए पिछले साल 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, उसमें काम में गति आने पर उसको रिवाइज कर के 1399 करोड़ किया गया और 2024-25 में 1700 करोड़ रूपये भानुपल्ली बिलासपुर भरमाना रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत किया है. नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए पिछली बार 450 करोड़ रूपये का प्रावधान था, उसमें भी प्रोग्रेस हुई और लगभग 450 करोड़ रूपये उसमें व्यय के कगार पर है. इस बार 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए गत वर्ष 450 करोड़ का प्रावधान किया था. 165 कारोड़ रूपये का लगभग उसमें व्यय हुआ है और पुनः 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है. इस प्रकार 2500 करोड़ रूपये का रेलवे विस्तार की दिशा के अंदर और प्रावधान किया है. हिमाचल प्रदेश जो रेलवे के नक्शे के ऊपर कहीं दिखाई नहीं देता था. केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार में हिमाचल प्रदेश रेलवे के नक्शे के ऊपर बढ़ता हुआ दिखाई देता है.
बिंदल ने कहा 4 फरवरी को अंब-ऊना-अन्दौरा से डायरेक्ट रेलगाड़ी अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई है. राम जन्म स्थान पर दर्शन के लिए लाखों-लाखों लोग वहां पहुंच रहे हैं. हिमाचल में भी रेलवे लाइन का विस्तार जिस तरह से हुआ है और अच्छी गाड़ियां हिमाचल में आने लगी है. उससे स्थितियां बदलती भी दिखाई देती हैं और हिमाचल का परिदृश्य केंद्र के सहयोग के साथ बदल रहा है.