ETV Bharat / state

बाइक स्किड होने से 27 वर्षीय युवक की मौत - HAMIRPUR ROAD ACCIDENT

Bike Accident in Hamirpur: हमीरपुर जिले में बाइक एक्सीडेंट में एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है.

Bike Accident in Hamirpur
हमीरपुर बाइक हादसा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 6:54 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. यहां एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. हमीरपुर जिले के अणु क्षेत्र में बाइक स्किड होने के चलते युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता के साथ किराए के मकान में रहता था युवक

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि जिला कांगड़ा के थुरल क्षेत्र का 27 युवक अपने पिता के साथ पक्का भरो में किराए के कमरे में रहता था. युवक किसी कंपनी में कार्यरत था, लेकिन वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. जबकि उसके पिता सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं. हादसे के दिन युवक बाइक पर सवार होकर अणु क्षेत्र से पक्का भरो की ओर जा रहा था. इस दौरान अणु के पास अचानक उसकी बाइक स्किड हो गई. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत करार दिया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया, "हमीरपुर के अणु में एक युवक की बाइक स्किड हो गई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई थी और उसके कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है."

ये भी पढ़ें: पहाड़ी राज्यों में हिमाचल की सड़कें सबसे खूनी, हर साल औसतन होती हैं इतनी मौतें

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में उजड़ गया सुहाग, पांच महीने पहले हुई थी शादी...1 साल के मासूम से भी छिनी मां की ममता

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी कार, एक शख्स की हुई मौत और 3 लोग घायल

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. यहां एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. हमीरपुर जिले के अणु क्षेत्र में बाइक स्किड होने के चलते युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता के साथ किराए के मकान में रहता था युवक

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि जिला कांगड़ा के थुरल क्षेत्र का 27 युवक अपने पिता के साथ पक्का भरो में किराए के कमरे में रहता था. युवक किसी कंपनी में कार्यरत था, लेकिन वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. जबकि उसके पिता सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं. हादसे के दिन युवक बाइक पर सवार होकर अणु क्षेत्र से पक्का भरो की ओर जा रहा था. इस दौरान अणु के पास अचानक उसकी बाइक स्किड हो गई. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत करार दिया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया, "हमीरपुर के अणु में एक युवक की बाइक स्किड हो गई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई थी और उसके कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है."

ये भी पढ़ें: पहाड़ी राज्यों में हिमाचल की सड़कें सबसे खूनी, हर साल औसतन होती हैं इतनी मौतें

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में उजड़ गया सुहाग, पांच महीने पहले हुई थी शादी...1 साल के मासूम से भी छिनी मां की ममता

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी कार, एक शख्स की हुई मौत और 3 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.