रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली गुरूवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल में सदस्यता अभियान से संबंधित प्रवास बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में प्रमुख तौर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया व संदीप जोशी और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे.
"दोबारा शामिल नहीं करेंगे" : दरअसल हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करीब 55 लाख मत हासिल हुए थे. ऐसे में पार्टी ने प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने बताया कि पहले साधारण सदस्यता का काम पूरा होगा और फिर सक्रिय सदस्य बनेंगे. इसके बाद प्रत्येक बूथ कमेटी और फिर मंडल का चुनाव होगा. इसके बाद जिला व प्रदेश कमेटी का चुनाव होगा. प्रदेश कमेटी के बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. तब तक किसी भी दूसरी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल करने का कार्यक्रम नहीं रहेगा. साथ ही जो नेता या कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी छोड़कर गए हैं, उन्हें भी शामिल नहीं कराया जाएगा.
"पार्टी विरोधी नेताओं की सूची तैयार है" : एक सवाल के जवाब में मोहन लाल बडौली ने कहा कि जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध में काम किया है, उन्होंने पार्टी से अपना स्थान तो खुद ही खत्म किया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फीडबैक लिया गया है और सूची तैयार है. भविष्य में जब कोई जिम्मेदारी देने की बात आएगी तो केंद्रीय नेतृत्व उस पर जरूर विचार करेगा.