देहरादून:उत्तराखंडविधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर अभी भी मामला गरमाया हुआ है. उनके बयान को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मामला लगातार तूल पकड़ता देख अब बीजेपी ने प्रेमचंद अग्रवाल को तलब कर न केवल उनका पक्ष जाना. बल्कि, प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देकर माफी मांगने की बात कही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने तमाम विधायकों और कांग्रेसी नेताओं से अपील किया है कि वो किसी भी सूरत में इस मुद्दे पर बातचीत ना करें.
कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने विधायकों से करें ये अपील:दरअसल, आज देहरादून में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से अपने विधायकों को मैदान-पहाड़ को बांटने वाली चर्चा से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस विभाजनकारी राजनीति का बड़ा खामियाजा कांग्रेस को जल्द उठाना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से भी इस पूरे मुद्दे पर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देवभूमि के अंदर सभी लोगों को उत्तराखंड के हित की बात करनी चाहिए.
हम सभी यहां के नागरिक हैं, लेकिन इस प्रकार पहाड़-मैदान में बांटने का जो द्वंद खड़ा किया जा रहा है, उसके पीछे कोई न कोई कुचक्र अवश्य है, जिसका पर्दाफाश मिलकर करने की जरूरत है. जो लोग इसके पीछे हैं और उत्तराखंडी समाज के विभाजन की मंशा रखते हैं, उनकी पहचान करना जरूरी है. निकाय चुनावों में ऋषिकेश के बाद इस क्रम को जिस तरह आगे बढ़ाया गया, उस पर सदन में जब कांग्रेस के विधायक ऐसा वातावरण खड़ा करते हैं, किसी भी तरह से उचित नहीं है.