जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान क्या दिया, भाजपा पूरी तरीके से आग बबूला हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गया बयान हास्यास्पद है. 4 जून तक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे बयान देकर अपना दिल बहला सकते हैं और खुश हो सकते हैं. उनको इसकी पूरी छूट है, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद गहलोत अपने घर से बाहर निकलने में और प्रदेश की जनता को अपना मुंह दिखाने में शर्म महसूस करेंगे.
5 महीने पहले जनता ने दिखाया आईना :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता 5 महीने पहले ही कांग्रेस को आईना दिखा चुकी है. जिसके नेतृत्व को प्रदेश की जनता ने नकारा है, वे अनर्गल बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा जहां इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और कल्याणकारी योजना को लेकर जनता के बीच वोट मांग रही है, वहीं कांग्रेस जाति, धर्म के नाम पर भड़काकर सत्ता में आना चाहती है. जनता इनकी कुत्सित रणनीतियों को पहचान चुकी है.
इसे भी पढ़ें-गहलोत की भविष्यवाणी, मोदी की गारंटी बनेगी भाजपा के हार का कारण - Ashok Gehlot Big Statement
सीपी जोशी ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ये अपने घर से नहीं निकल पाएंगे. जोशी ने कहा कि कांग्रेस की साम्प्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण देश पहले ही भारी नुकसान सह चुका है. कांग्रेस देश की आस्था और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. कहा जाता था कि राम कभी पैदा ही नहीं हुए. वहीं, आंतकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो राष्ट्र की सुरक्षा को सुदृढ़ नहीं कर सकते, हमारी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, हमारी विरासत और विकास की यात्रा में साथ नहीं चल सकते, उन्हें सत्ता में आने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस यह अधिकार खो चुकी है.
ये कहा था गहलोत ने :बता दें कि अमेठी के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लगता है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने गलती कर दी. उन्होंने चुनाव से पहले यह साफ कर दिया कि चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर होगा. अबकी बार फिर मोदी सरकार और मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव होगा. किसी सांसद का नाम नहीं आएगा. पूरे देश में जो ब्रांडिंग हो रही है. उसमें भाजपा तक का का नाम नहीं है. सिर्फ मोदी की गारंटी है. यही इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बयानों में उनकी बौखलाहट झलक रही है. इससे लगता है कि वे चुनाव हार रहे हैं. इसका प्रमुख कारण है कि इस बार भाजपा का नाम ही नहीं है, सिर्फ मोदी की गारंटियों को भुनाया जा रहा है.