अमेठी:केंद्रीय मंत्री को दोबारा अमेठी से जिताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी अमेठी पहुंच कर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी.भाजपा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीजनल नेता है. अब चुनाव के समय आए हैं और फिर चले जाएंगे. जबकि भाजपा के नेता लगातार जनता के सुख-दुख में रहते हैं. रायबरेली और अमेठी की जनता इनको पहले ही नकार चुकी है.
अमेठी लोक सभा क्षेत्र में 20 मई को पांचवे चरण में अमेठी में मतदान होना है. चुनाव में अब सिर्फ कुछ दिन का समय ही शेष बचा है. ऐसे में भूपेंद्र चौधरी ने मुंशीगंज स्थित एक मैरिज हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद स्मृति ईरानी बड़े अंतराल से चुनाव को जीतेंगी. सांसद की जीत में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहेगा. इसके लिए 20 मई से पहले कार्यकर्ता अपने गांव, बाजारों और शहरों में स्थित हर घर तक जाकर मतदाता पर्ची को पहुंचाएंगे. साथ ही लोगों से अपील करेंगे की वह मतदान केंद्र तक जाएं और वोट दें.