उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- राहुल और प्रियंका गांधी सीजनली नेता, सिर्फ चुनाव में ही यूपी में दिखते हैं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अमेठी पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र देते हुए सक्रिय रहने को कहा.

अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक.
अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 9:15 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Video Credit: ETV BHARAT)

अमेठी:केंद्रीय मंत्री को दोबारा अमेठी से जिताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी अमेठी पहुंच कर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी.भाजपा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीजनल नेता है. अब चुनाव के समय आए हैं और फिर चले जाएंगे. जबकि भाजपा के नेता लगातार जनता के सुख-दुख में रहते हैं. रायबरेली और अमेठी की जनता इनको पहले ही नकार चुकी है.

अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक. (Photo Credit: ETV BHARAT)

अमेठी लोक सभा क्षेत्र में 20 मई को पांचवे चरण में अमेठी में मतदान होना है. चुनाव में अब सिर्फ कुछ दिन का समय ही शेष बचा है. ऐसे में भूपेंद्र चौधरी ने मुंशीगंज स्थित एक मैरिज हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद स्मृति ईरानी बड़े अंतराल से चुनाव को जीतेंगी. सांसद की जीत में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहेगा. इसके लिए 20 मई से पहले कार्यकर्ता अपने गांव, बाजारों और शहरों में स्थित हर घर तक जाकर मतदाता पर्ची को पहुंचाएंगे. साथ ही लोगों से अपील करेंगे की वह मतदान केंद्र तक जाएं और वोट दें.


भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी आज भारत की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं के बल पर इस बार भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 400 पार नारे को साकार करेगी. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है. भाजपा की केंद्र की 10 साल तथा प्रदेश की 7 साल की सरकार में जो भी घोषणा पत्र में शामिल था, उसे पूरा करने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद से कोसों दूर है. पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वेसर्वा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करते हुए देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है. प्रदेश में राम राज्य की स्थापना की है. बिजली, सड़क,शिक्षा चिकित्सा सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- यूपी में बीजेपी जीतेगी सभी सीटें, इस बार टूटेगा 400 पार का भी रिकाॅर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details