रांची: दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले को लेकर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र दौरान भाजपा विधायकों ने सदन में उठाया. वहीं सदन के बाहर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग में करोड़ों रुपये लिए जाते हों, वहां कैसे विधि व्यवस्था दुरुस्त रहने की उम्मीद की जा सकती है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब दुमका और संथाल में इस तरह की वीभत्स घटना घटी है. उन्होंने बरहेट की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या के जघन्यतम घटना होने के बावजूद उस समय हेमंत सोरेन पीड़ित से मिलने नहीं गए थे.
दुमका SP को तत्काल हटाया जाए- बाबूलाल मरांडीः
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका के एसपी के साथ-साथ आरक्षी अधीक्षक और घटनास्थल वाले थाना के थानेदार तक को हटाने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि कितना दुखद है कि गैंगरेप की पीड़िता को लोकल स्वास्थ्य केंद्र मोटरसाइकिल से ले जाया गया था.