भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Udaipur) उदयपुर :राजस्थान की राजनीतिक सियासत में इन दिनों विरोध-प्रदर्शन का दौर देखने को मिल रहा है. राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भाजपा प्रदेश प्रभारी ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर सचिन पायलट और कार्यकर्ताओं पर हमला बोलने का काम किया है.
मजबूती मतदान केंद्र पर दिखाएं :उदयपुर दौरे पर आए भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर राजनीति में किसी ने कह दिया कि आप कमजोर हो गए तो इसमें नाराज होने की क्या बात है? अपनी मजबूती मतदान के केंद्र में दिखाएं. सड़कों पर यह कौन सी मजबूती है. जयपुर में भगवान श्री कृष्ण के बैनर पर स्याही फेंक दी, इसमें कौन सी मजबूती है? उन्होंने कहा कि बीच रास्ते में मेरी गाड़ी पर स्याही, पत्थर फेंके जा रहे हैं. नौजवानों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. नौजवानों को सही दिशा देनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें.'राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले' : राधा मोहन दास - Rajasthan Assembly By Election
सिर्फ पायलट होंगे जिम्मेदार : सचिन पायलट को लेकर उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र आपको लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने का अधिकार देता है. रात के समय गाड़ी को घेर कर नौजवानों ने आक्रमण किया. ऐसे में अगर राजस्थान में रहते हुए जीवन पर किंचित मात्र भी खतरा आता है तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट जिम्मेदार होंगे. राजनीति का यह कोई तौर तरीका नहीं है. उन्हें अपनी राजनीति के तौर तरीके पर विचार करना चाहिए. लड़ाई लड़ें, लेकिन लोकतांत्रिक और सैद्धांतिक तरीके से लड़ें. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी धैर्य की सीमा है. सचिन पायलट पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी में ही परेशान हैं. पहले अपनी पार्टी में लड़ें फिर दूसरी पार्टी से लड़ें.
पायलट उपचुनाव में दिखाएं ताकत :मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नौजवानों का इस तरह से मिस यूज करती है, मुझे इसका अहसास नहीं था. इसी उदयपुर में एक बच्चे की पिछले दिनों चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस के नौजवान उस हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे होते तो आज राजस्थान कितना गौरवान्वित होता. अग्रवाल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि सचिन पायलट को लेकर मैंने जो कहां उसमें क्या बुरा लगा. मैंने कहा था कि पायलट का कोई समय होता था. वो समय अब खत्म हो गया है. अब भाजपा का समय है. राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो दारा सिंह पहलवान बताएंगे. इसमें क्या अपमानजक टिप्पणी थी. अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक सच्चाई दिखाई तो इसमें नाराज होने की जरूरत क्या है. अग्रवाल ने आगे शायराना अंदाज में में कहा कि निंदक नियरे राखिए. मैंने आपकी आलोचना की है तो आप धन्यवाद दीजिए. अगर पायलट को अपनी ताकत ही दिखानी है तो आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव उन्हें दिखाना चाहिए.