झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, गांधी परिवार आरक्षण और संविधान विरोधी! - BJP SC Morcha

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार को एससी विरोध बताया है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

BJP SC Morcha Meeting In Ranchi
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर अपनी तैयारी मुकम्मल करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में रविवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई.

इस बैठक में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के अलावा प्रदेश और जिला स्तर के मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसमें बीजेपी एसटी मोर्चा के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद समेत इंडिया ब्लॉक के तमाम दलों के नेता यह भ्रम फैला रहे हैं कि बीजेपी संविधान और आरक्षण विरोधी है. उनकी इस चाल को जन-जन तक ले जाने की योजना पर चर्चा की गई.

गांधी परिवार संविधान और आरक्षण विरोधीः लाल सिंह

बैठक के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों में यह भ्रम फैलाया कि भाजपा आरक्षण विरोधी है.

बयान देते भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अमेरिका यात्रा में खुला राहुल गांधी का झूठ

ऐसा बोलकर उन्होंने थोड़ा बहुत वोट भी पा लिया, लेकिन राहुल गांधी का झूठ उनके अमेरिका यात्रा के दौरान खुल गया. लाल सिंह आर्य ने कहा कि न सिर्फ राहुल गांधी आरक्षण विरोधी और तुष्टिकरण समर्थक हैं, बल्कि इनके पूर्वजों ने भी यही काम किया था. प्रधानमंत्री रहते पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. उन्होंने काका कालेकर की रिपोर्ट लागू नहीं होने दिया. इंदिरा गांधी ने मंडल कमिशन कि रिपोर्ट को कूड़ेदान में डाल दिया था तो राजीव गांधी भी आरक्षण विरोधी और प्रबल तुष्टिकरण समर्थक थे.

राज्य की हेमंत सरकार भी एससी विरोधी

बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि राज्य में चल रही महागठबंधन की सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन भी अनुसूचित जाति के विरोधी हैं. उनके राज्य में अभी तक अनुसूचित जाति आयोग का गठन नहीं किया गया है. वहीं रांची महापौर का सीट अनुसूचित जाति के लिए रोटेशन पर आरक्षित होने पर साजिश के तहत अनुसूचित जाति की हकमारी की गई. राज्य में घासी परिवार के दी सदस्यों की पुलिस कस्टडी में मौत पर भी यह सरकार चुप रहती है.

अंबेडकर के सपनों की हत्यारी है हेमंत सरकार

उन्होंने कहा कि दरअसल, हेमंत सोरेन की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों की हत्यारी सरकार है. यह सरकार अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार करने वालों को बढ़ावा देती है और धर्म परिवर्तन कराने वालों को पोषित करती है, जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार करती है .भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में चौकीदार आरक्षण शून्य कर दिया गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

एग्जिट पोल पर कही ये बात

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अभी सिर्फ ट्रेंड आया है, परिणाम नहीं आया है. वहां के परिणाम का इंतजार कीजिए. इन दोनों प्रदेश के साथ-साथ आने वाले दिनों में जहां-जहां चुनाव होंगे वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है.

बैठक में मौजूद बीजेपी एससी मोर्चा के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

बैठक में ये भी थे मौजूद

इस बैठक में झारखंड बीजेपी एससी मोर्चा के अध्यक्ष विधायक रामकिशुन दास, विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह के साथ-साथ झारखंड भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, वर्तमान एवं पूर्व विधायक, मंत्री, सांसद ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

BJP SC Morcha Meeting: बीजेपी झारखंड में एससी वोटरों को करेगी एकजुट, केंद्र सरकार की योजनाओं का करेगी प्रचार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, पांच अक्टूबर को 5 बजे 5 संकल्प करेगी जारी - Jharkhand Assembly Election

झारखंड बीजेपी का जनता से सवाल: हमें तो नहीं मिला, आपको मिला क्या! हेमंत सोरेन के वादों की दिलाई याद - Jharkhand Assembly Election

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details