उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यूपी सीएम योगी भी करेंगे प्रचार - BJP STAR CAMPAIGNERS LIST

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी.

Etv Bharat
बीजेपी के जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 6:30 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 7:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. उम्मीद की जा रही है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले के नगर निगम क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सकते है.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं को जगह मिली है. जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा सांसदों का नाम है.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट. (PHOTO- उत्तराखंड बीजेपी)

इसके अलावा उत्तराखंड के 12 से अधिक विधायक और मंत्री भी चुनाव में स्टार प्रचार के तौर पर पसीना बहाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि बीजेपी से पहले कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस से स्टार प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल जैसे नेताओं के नाम शामिल है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 25 को आएगी. यानी मतगणना 25 जनवरी को होगी. उत्तराखंड में सबकी नगर उत्तराखंड के 11 नगर निगमों पर होगी. वैसे प्रदेश में कुल 102 निकाय है, जिसमें से 100 निकायों में चुनाव हो रहे है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 8, 2025, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details