रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में नगर पालिका चुनाव में भाजपा के लिए राह आसान नहीं दिख रही है. यहां भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा भाजपा को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. बीजेपी से बागी हुआ नरेंद्र शर्मा पार्टी प्रत्याशी का समीकरण बढ़ा सकते हैं. वहीं कांग्रेस भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
निकाय चुनाव: रामनगर में बागियों ने बढ़ाई पार्टी प्रत्याशियों की टेंशन, बिगाड़ सकते हैं समीकरण - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
रामनगर में बागी पार्टी प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ रहे हैं. वहीं बागी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा भी करते दिखाई दे रहे हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : 10 hours ago
|Updated : 10 hours ago
बता दें कि इस वक्त पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव मैदान में ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. निकाय चुनावों में रामनगर से बीजेपी के लिए भी राह आसान नहीं दिख रही है. यहां बागी नरेंद्र शर्मा पार्टी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. रामनगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने मदन जोशी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से भुवन पांडे मैदान में हैं.रामनगर में बीजेपी का समीकरण बागी नरेंद्र शर्मा ने बिगाड़ रहे हैं, यहां बीजेपी के लिए मुस्लिम वोटरों के साथ ही हिन्दू वोटरों को साधना चुनौंती बना हुआ है.
वहीं भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी का कहना है कि इस बार रामनगर में कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं भाजपा से बागी हुए उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार से है. कहा कि लोग उनके कामों को देख कर उन्हें इतना स्नेह दे रहे हैं. वहीं रामनगर में पालिक चुनाव को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देख रहा है. देखना होगा कि लोग मतदान से किस प्रत्याशी के सिर ताज पहनाते हैं.
पढ़ें-रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के ओपन प्रत्याशी भुवन पांडे ने भरा पर्चा, BJP के मदन जोशी ने भी किया नामांकन