खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत दौरे से लौटकर खटीमा में चल रहे सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले में शिरकत की. इस अवसर पर मेला आयोजन समिति में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने खटीमा में विगत दो दशकों से चल रहे उत्तरायणी कौतिक मेले से अपना भावनात्मक लगाव बताया. साथ ही सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति लोहड़ी व घुघत्या त्यार की शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे से वापस खटीमा पहुंचकर तराई बीज विकास निगम के परिसर में चल रहे सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले में पहुंचे. जहां कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के कार्यकर्ताओं ने उनको उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े हुए प्रतीक चिन्हों को भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में उत्तरायणी कौतिक मेले की शुभकामनाएं तथा घुघुतिया, मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं समस्त क्षेत्र वासियों व प्रदेशवासियों को दी.
उन्होंने कहा खटीमा में जब से कौतिक मेला प्रारंभ हुआ है तब से इस मेले में प्रतिभाग करते रहे हैं. इस मेले से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तरायणी कौतिक मेले में नृत्य, गायन व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जहां कलाकारों को बेहतर मंच मिलता है. उत्तराखंड की लोक कलाएं, पारंपरिक गीत भी लगातार भावी पीढ़ी तक पहुंच रही है. यह उत्तरायणी कौतिक मेला लगातार अपनी संस्कृति को आगे बढ़ने का काम कर रहा है.
पढे़ं-चुनावी चकल्लस में भी कूल कूल सीएम धामी, खटीमा में खाये गोलगप्पे, दुकानदारों से भी की मुलाकात