देहरादून/खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक में भाग लिया. इसी बीच उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात की और गोलगप्पे का आनंद लिया. साथ ही एक दुकानदार से मूंगफली की खरीदारी भी की.
उत्तरायणी कौतिक जैसे कार्यक्रम सराहनीय: सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है और इस संस्कृति को संरक्षित व संवर्धित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उत्तरायणी कौतिक जैसे कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं, जो हमारी आने वाली पीढ़ी तक हमारी समृद्ध सभ्यता और परंपराओं को पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित कर पलायन की समस्या को समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है. साथ ही हमारी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफियाओं की कमर तोड़ी है और प्रदेश के युवाओं को भारी संख्या में सरकारी नौकरियां देने का काम किया है.
#WATCH | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrives at Seed Corporation Campus to participate in the Uttarayan Kautik organized by Kumaon Cultural Upliftment Forum, Khatima. pic.twitter.com/hFOkAjw8MQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2025
सीएम धामी ने बाजार में खरीदी मूंगफली: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा कि उत्तरायणी कौतिक कार्यक्रम के बाद पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का असीम स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. खटीमा प्रवास के दौरान मुख्य बाजार पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों और दुकानदारों से भेंट की और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इसके बाद स्थानीय दुकानदार भाई से मूंगफली भी खरीदी. हमारा उद्देश्य है कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ जनता तक अवश्य पहुंचे, जिसके लिए हम प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं.
कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/F1COTKo9zM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 10, 2025
ये भी पढ़ें-