दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, AAP को बताया डूबता जहाज - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी. जिसमें ज्यादात्तर उम्मीदवार दलबदलु हैं. जिसको लेकर बीजेपी ने किए कटाक्ष.

मनीष सिसोदिया को भगोड़े की तरह अपनी सीट बदली- बीजेपी
मनीष सिसोदिया को भगोड़े की तरह अपनी सीट बदली- बीजेपी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 9:16 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उससे एक बात तो साफ हो गई है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी का जहाज डूब रहा है.

उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भागकर एक भगौड़े की तरह अपनी सीट बदलना पड़ रही है. यह संदेश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को भी है कि हमने आप लोगों की सेवा नहीं की, हमने केवल आप लोगों को लूटने का काम किया है, हम सीट बदलकर भाग रहे हैं, लेकिन सीट बदलने से आम आदमी पार्टी के कर्म नहीं बदलेंगे, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया है.

केजरीवाल ने पाठशाला से मधुशाला तक किया भ्रष्टाचार :वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति वहां से शुरू हुई थी, जहां उन्होंने दावा किया था कि हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है, परिवारवाद को खत्म करना है. भ्रष्टाचार में लिप्त अरविंद केजरीवाल खुद परिवारवाद को पालने का काम कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया शिक्षा क्रांति के जनक होने का दावा करते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पाठशाला से मधुशाला का सफर इतने भ्रष्टाचारी ढंग से तय किया है कि अब उन्हें इस भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने क्लास के नाम पर पाठशाला में भी भ्रष्टाचार किया है.

केजरीवाल झुक भी गया और टूट भी गया :हर साल जो 9वीं और दसवीं में लाखों बच्चे फेल हुए हैं, उसका हिसाब देना होगा और गली-गली में जो शराब के ठेके खोले हैं, उसका भी हिसाब इनको देना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने भी एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था, "राजनीति में केजरीवाल झुकेगा नहीं." लेकिन, यह लिस्ट दिखाती है कि अरविंद केजरीवाल झुक भी गया है और टूट भी गया है.

आप में भ्रष्टाचार भी है और परिवारवाद भी :आप की ये लिस्ट दिखाती है कि इसमें भ्रष्टाचारी भी है और परिवारवाद भी है. हमारा दिल्ली की जनता को एक ही संदेश है, "भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना." दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. सबसे बड़ी बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है, उनकी जगह अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है. दूसरी तरफ दिलीप पांडे का टिकट काट दिया गया है.

मनीष सिसोदिया हर सीट से जीतने में सक्षम:वहीं बीजेपी के बयान पर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया को दूसरी सीट से टिकट देने को लेकर बीजेपी जो कह रही है वो महज राजनीति है. मनीष सिसोदिया हमारे ऐसे उम्मीदवार है जो जिस सीट से भी खड़े हों वहां से जीत जाएंगे.

ये भी पढ़ें :

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को बताया 'फ्लॉप शो', कहा- पोल खोल अभियान की करेंगे शुरुआत

दिल्ली में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

दिल्ली सरकार पर बीजेपी हमलावर, AAP को घाटे का बजट और सीएम आवास पर घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details