राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के रामस्वरूप और कांग्रेस की संजना जाटव ने भरा नामांकन, मंत्री बेढम ने किया ये बड़ा दावा - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, भाजपा के रामस्वरूप कोली और कांग्रेस की संजना जाटव ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन कराने पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी 4 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 2:18 PM IST

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम

भरतपुर.लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा के रामस्वरूप कोली और कांग्रेस की संजना जाटव ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली 4 लाख से अधिक मतों से जीतने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नैतिकता के नाते उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है, जहां जा रहे हैं, वहां जनता का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है. हमारी जीत पक्की है. हम भरतपुर की सीट जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे.

मंत्री बेढम का बड़ा दावा :इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ में पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली 4 लाख से अधिक मतों से जीतेंगे. जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन से सभी लोग प्रसन्न हैं. मोदी की सरकार ने दस साल में देश का गौरव बढ़ाने, गरीब को मुख्य धारा में जोड़ने व आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी का एमओयू, कानून व्यवस्था को मजबूत और लोक कल्याणकारी योजनाओं का काम किया है.

इसे भी पढ़ें -जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने भरा नामांकन, राज्यवर्धन सिंह ने खाचरियावास को बताया नाइट वॉचमैन - Loksabha Election 2024

केजरीवाल को दे देना चाहिए इस्तीफा :मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति किसी अपराध में जेल में गया है उसने अपने पद से इस्तीफा दिया है. राजनीतिक पद जनता का दिया हुआ पद है. उन्होंने घोटाला किया है. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

कांग्रेस की आवाज लोकसभा तक पहुंचनी चाहिए :कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को नामांकन भरवाने पहुंचे पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की आवाज लोकसभा में पहुंचनी चाहिए. भरतपुर की समस्याएं संजना जाटव उठा सकें. जाट आरक्षण का मामला भी उठा सकें. इसलिए संजना जाटव का लोकसभा में जाना बहुत जरूरी है. इनका जीतना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें -नामांकन के बाद राहुल कस्वा ने राठौड़ पर कसा तंज, कहा- पार्टी में हावी हो गए हैं सामंतवादी - Lok Sabha Elections 2024

इधर, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह व नदबई विधायक जगत सिंह नामांकन दाखिल कराने पहुंचे. वहीं, कांग्रेस की संजना जाटव के साथ पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details