भरतपुर.लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा के रामस्वरूप कोली और कांग्रेस की संजना जाटव ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली 4 लाख से अधिक मतों से जीतने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नैतिकता के नाते उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है, जहां जा रहे हैं, वहां जनता का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है. हमारी जीत पक्की है. हम भरतपुर की सीट जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे.
मंत्री बेढम का बड़ा दावा :इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ में पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली 4 लाख से अधिक मतों से जीतेंगे. जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन से सभी लोग प्रसन्न हैं. मोदी की सरकार ने दस साल में देश का गौरव बढ़ाने, गरीब को मुख्य धारा में जोड़ने व आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी का एमओयू, कानून व्यवस्था को मजबूत और लोक कल्याणकारी योजनाओं का काम किया है.