ETV Bharat / state

भरतपुर पुलिस ने 80 लाख के तार चोरी का किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त - 7 THEFT ACCUSED ARRESTED

भरतपुर पुलिस ने 80 लाख के तार चोरी मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी के तार और वाहन जब्त किए गए हैं.

7 Theft accused arrested
तार चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 6:30 PM IST

भरतपुर: पुलिस ने हाइवे पर हुई 80 लाख रुपए की तार चोरी की घटना का 72 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी में इस्तेमाल वाहन और 45 क्विंटल तार बरामद किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज और सुनियोजित जांच के जरिए पुलिस ने यह सफलता हासिल की. गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों में से 6 उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के और एक अन्य दिल्ली का रहने वाला है.

यह थी घटना: एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि राज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शिव फार्म हाउस, ग्राम झीलरा स्थित स्टोर से 10 जनवरी, 2025 को 32 रैबिट कंडक्टर ड्रम्स से तार चोरी होने की घटना सामने आई थी. स्टोर इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने जानकारी दी थी कि सीसीटीवी फुटेज में 7-8 अज्ञात व्यक्तियों को चोरी करते हुए देखा गया. मामले में थाना सेवर में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: देर रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, लाखों की चोरी का अनुमान - THEFT IN JEWELLERY SHOP IN ALWAR

दोबारा चोरी करने की फिराक में धरे गए: पुलिस अधीक्षक कच्छावा के निर्देशन में एएसपी सतीश यादव और सीओ पंकज की निगरानी में थानाधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध रास्तों की निगरानी के दौरान 13 जनवरी, 2025 को संदिग्ध वाहनों एक पिकअप गाड़ी और एक टेम्पो को रोका गया. वाहन में सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि वे दोबारा चोरी करने आए थे. चोरी में इस्तेमाल गाड़ियों और चोरी किया गया तार भी बरामद किया गया.

पढ़ें: IOC की पाइप लाइन में सुरंग बनाकर ऑयल चोरी का मामला, एफएसएल टीम पहुंची मौके पर - CRUIDE OIL THEFT CASE

पुलिस ने मथुरा निवासी दीपक गोयल (32), विकास उर्फ विक्की (19), प्रताप उर्फ कालू (19), रोहताश (21), उमेश कुमार उर्फ भोला (27), चरन सिंह उर्फ दीपेश (30) और दिल्ली निवासी इदरीश (27) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 45 क्विंटल तार, एक कार और एक लोडिंग टेम्पो बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके.

भरतपुर: पुलिस ने हाइवे पर हुई 80 लाख रुपए की तार चोरी की घटना का 72 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी में इस्तेमाल वाहन और 45 क्विंटल तार बरामद किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज और सुनियोजित जांच के जरिए पुलिस ने यह सफलता हासिल की. गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों में से 6 उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के और एक अन्य दिल्ली का रहने वाला है.

यह थी घटना: एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि राज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शिव फार्म हाउस, ग्राम झीलरा स्थित स्टोर से 10 जनवरी, 2025 को 32 रैबिट कंडक्टर ड्रम्स से तार चोरी होने की घटना सामने आई थी. स्टोर इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने जानकारी दी थी कि सीसीटीवी फुटेज में 7-8 अज्ञात व्यक्तियों को चोरी करते हुए देखा गया. मामले में थाना सेवर में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: देर रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, लाखों की चोरी का अनुमान - THEFT IN JEWELLERY SHOP IN ALWAR

दोबारा चोरी करने की फिराक में धरे गए: पुलिस अधीक्षक कच्छावा के निर्देशन में एएसपी सतीश यादव और सीओ पंकज की निगरानी में थानाधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध रास्तों की निगरानी के दौरान 13 जनवरी, 2025 को संदिग्ध वाहनों एक पिकअप गाड़ी और एक टेम्पो को रोका गया. वाहन में सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि वे दोबारा चोरी करने आए थे. चोरी में इस्तेमाल गाड़ियों और चोरी किया गया तार भी बरामद किया गया.

पढ़ें: IOC की पाइप लाइन में सुरंग बनाकर ऑयल चोरी का मामला, एफएसएल टीम पहुंची मौके पर - CRUIDE OIL THEFT CASE

पुलिस ने मथुरा निवासी दीपक गोयल (32), विकास उर्फ विक्की (19), प्रताप उर्फ कालू (19), रोहताश (21), उमेश कुमार उर्फ भोला (27), चरन सिंह उर्फ दीपेश (30) और दिल्ली निवासी इदरीश (27) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 45 क्विंटल तार, एक कार और एक लोडिंग टेम्पो बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.