चंडीगढ़: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की तरफ से अनिल विज को ये शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि आपने सार्वजनिक तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान बाजी की है. बयानबाजी उस वक्त की गई, जब पड़ोसी राज्य में पार्टी चुनावी अभियान चला रही थी, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है.
पार्टी ने इस तरह की बयान बाजी को आज अस्वीकार्य बताया और तीन दिन के अंदर अनिल विज से जवाब मांगा है.
बता दें कि हरियाणा की सियासत में अपने बेबाक और दबंग अंदाज की वजह से मशहूर "गब्बर" कहलाने वाले परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में थे. उनके निशाने पर विपक्ष का कोई नेता नहीं, बल्कि प्रदेश के मुखिया यानी सीएम नायब सैनी रहे. विज ने करीब पांच दिनों से लगातार ऐसे बयान दिए, जिसकी वजह से हरियाणा की सियासत में घमासान मच गया. उन्होंने अपने ही सीएम के खिलाफ कुछ इस तरह झंडा बुलंद किया कि सभी हैरान रह गए.
उन्होंने अंबाला से पार्टी के एक स्थानीय नेता की उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ीं चित्रा सरवारा के साथ फोटो शेयर करते हुए गद्दार टाइटल लिखा. विज ने इसे शेयर करते हुए लिखा - "आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेक चित्र मौजूद हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है..?