दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- ओबीसी हिंदुओं के अधिकार छीनना चाहते हैं राहुल गांधी - BJP OBC Morcha protest

दिल्ली में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी हिंदुओं के अधिकार को छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
भाजपा ओबीसी मोर्चा का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 5:55 PM IST

बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : लोकसभा के चुनावी माहौल के बीच भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है.

दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों भाजपा समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला भी साथ लेकर आए थे.

ये भी पढ़ें : 'रिजर्वेशन का समर्थन करता है RSS', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत, राहुल गांधी ने किया पलटवार

दरअसल, बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है. कांग्रेस जिस तरह से कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, उससे साफ है कि भारत गठबंधन का छिपा उद्देश्य क्या है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, जबकि कांग्रेस ओबीसी पर दबदबा बनाकर मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने की चालाकी की है और ओबीसी समाज की आंख में धूल झोंककर पर्दे के पीछे से खेल खेल रही है. कर्नाटक में रातों रात सभी मुसलमानों को ओबीसी बना दिया गया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समुदाय को कुछ नहीं दिया और अब कांग्रेस पार्टी ओबीसी समुदाय का हक छीनने में लगी है. हम अपना किसी को नहीं दे सकते, इसीलिए आज हम यहां प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर EC ने भेजा भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details