हरिद्वार: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में गुरुवार 24 अक्टूबर को मस्जिद विवाद पर बवाल हो गया था. आज भी यमुना घाटी में बंद बुलाया गया है. इस दौरान एक तरफ जहां पुलिस पर पथराव हुआ तो वहीं पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठी-चार्ज किया था. इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान आया है. सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड जिले में इस तरह की घटना को पुलिस की विफलता बताया है.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने भी सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी की घटना को पढ़ा है. इस तरह का घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा. उत्तरकाशी की घटना पुलिस की नाकामी को साबित करता है. हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के सवाल किया कि कि उत्तरकाशी जैसी जगहों पर इन तरह की नौबत क्यों आ रही है? ये किसकी विफलता है? इस पर विचार जरूर करना चाहिए.
उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर हुआ बवाल:बता दें कि सीमांत जिले उत्तरकाशी में गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने मस्जिद के विरोध में महारैली का आयोजन किया था. पुलिस-प्रशासन के कहना है कि महारैली का रूट और समय आयोजकों की साथ पहले ही तय कर लिया गया था, लेकिन संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की महारैली तय रूट पर जाकर दूसरे मार्ग से जा रही थी, जिसके पुलिस ने रोका. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. तभी पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी भी घायल हुए थे.