बदायूं:बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. वहीं, जब उनसे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन को लेकर सवाल पूछा तो वह बौखला गईं. उन्होंने कहा कि पिता और पुत्री के सवाल से उठकर सवाल पूछिए. यह सवाल दो ढाई साल से सुन सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं.
दरअसल, बदायूं में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई जगह कार्यक्रम थे. उससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशन, फ्लाईओवर और अंडरपास का वर्चुअली उद्घाटन किया जाना था. पुलिस ऑफिस के पास बने अंडरपास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य भी उपस्थित थीं.
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी जी के नेतृत्व में लगभग 554 अमृत भारत रेलवे स्टेशन व 1500 से ज्यादा ओवरब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन हुआ है. इसमें बदायूं में भी लगभग 11 अंडरपास और ओवरब्रिज का उद्घाटन हुआ है. अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में जिन स्टेशनों का निर्माण होना है, उसमें बदायूं का रेलवे स्टेशन भी है.