शिमला: बीजेपी राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने सियासी बयान देकर राजनीतिक गलियारों में उथल पुथल मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है और किसी भी समय सुक्खू सरकार गिर सकती है.
बीजेपी सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि, 'बीजेपी किसी भी तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार है. हम हाईकमान, प्रदेश और जिला इकाई से बातचीत कर हम जो भी फैसला लेंगे हिमाचल के हित के लिए लेंगे. कांग्रेस के कई गुट हमारे संपर्क में हैं. भले ही वो सिरमौर का गुट हो, ऊना या कांगड़ा को हो ये सब हमारे संपर्क में हैं. आज हमारे पास पिक एंड चूज की भी ऑप्शन है अब यह समस्या हो गई है कि किसको लें और किसको न लें . आज भी कांग्रेस की सरकार को गिरा सकते हैं, लेकिन सीएम सुक्खू खुद ऐसा कमा कर रहे हैं कि कांग्रेस अब 15-20 साल तक सत्ता में नहीं आएगी.'
हर्ष महाजन का सनसनीखेज दावा (ETV BHARAT) वहीं उन्होंने भाजपा के 9 विधायकों की सदस्यता को खतरा होने के सवाल पर कहा कि,'विधानसभा अध्यक्ष भी कानून के तहत आते हैं, यदि वो ऐसा तरह करते हैं तो भाजपा कानून का दरवाजा खट-खटाएगी. बीजेपी हर चीज के लिए तैयार है.'हर्ष महाजन ने सीपीएस को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि, कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. प्रदेश में सीपीएस नहीं बनाए जा सकते थे, लेकिन सूक्खू सरकार ने चेहतों को एडजस्ट करने के लिए सीपीएस बनाए अब हाईकोर्ट ने उन्हें हटा दिया है. सुक्खू सरकार कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है, लेकिन भाजपा ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल कर दी है और अब आला कमान और प्रदेश बीजेपी इसे लेकर आगे की रणनीति तय करेगी.
बता दें कि हर्ष महाजन ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और कांग्रेस उम्मीदवरा को हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का लाल, सेवाएं बेमिसाल, एचपीपीएससी प्रमुख कैप्टन रामेश्वर ठाकुर की सेवाओं को सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र का सलाम