उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ, कांग्रेस को दी ये नसीहत - Election Office in Haldwani

Ajay Bhatt inaugurates Election Office in Haldwani हल्द्वानी में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. साथ ही अपनी जीत का दावा किया.

Ajay Bhatt inaugurates Election Office in Haldwani
चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 1:32 PM IST

बीजेपी सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ

हल्द्वानी:बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले अजय भट्ट ने पूजा अर्चना की. इस दौरान काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. अजय भट्ट नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं.

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत का किया दावा:बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. इस बार भी उन्हें कार्यकर्ताओं और जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है. जिससे एक बार फिर वो भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि चुनाव में पक्ष और विपक्ष होना जरूरी होता है, लेकिन देश में कांग्रेस की स्थिति काफी खराब चुकी है. कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़कर इधर-उधर भाग रहे हैं.

अजय भट्ट बोले- कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब:अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष की हालत इतनी खराब हो गई है कि मारने और भागने की स्थिति है. विपक्ष की बचकानी हरकत के चलते सदन की कार्रवाई भी नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में बीजेपी अपने विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास की ओर जा रहा है. जिसका नतीजा है कि आज लोगों में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था है. उन्होंने कहा कि इस बार भी फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 17, 2024, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details