बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यालय में विधायकों और मंत्रियों की बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा - BJP meeting - BJP MEETING

BJP office बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधायक और मंत्री की बैठक बुलाई गई. बैठक में बीजेपी के सभी विधायक शामिल हुए. भाजपा कोटे के जितने भी मंत्री हैं वो बैठक में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने विभाग के कार्य को लेकर विधायकों से बातचीत की. पढ़ें, विस्तार से.

बीजेपी की बैठक.
बीजेपी कार्यालय में बैठक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 10:51 PM IST

पटनाः राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और भाजपा कोटे के मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में एनडीए गठबंधन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा करना था. लोकसभा चुनाव के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा में जो कमी रह गई थी, उस पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी.

बीजेपी कार्यालय में बैठक. (ETV Bharat)

विकास कार्यों पर चर्चा: बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक नहीं हो रही है. बल्कि सरकार के कार्यकलाप को लेकर विधायकों और मंत्रियों की बैठक है. उन्होंने कहा कि किस विभाग को क्या कुछ कार्य करना है, विभाग में क्या कुछ काम हुआ है क्या कुछ बाकी है, इस पर चर्चा होनी है. बिहार में विकास के जो काम करने हैं उसका जो रोड मैप सरकार ने तय किया है उसके अनुसार काम होना है और इस पर ही बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इस तरह की बैठक हमेशा होते रहती है. कोई नई बात नहीं है.

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और भाजपा कोटे के मंत्री शामिल हुए.
  • उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने विभिन्न विभागों के कार्यों को लेकर विधायकों से बातचीत की
  • उन्हें विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर देने को कहा.
  • विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए
  • इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी योजनाएं समय पर और सही तरीके से पूरी हों.

विधायकों को सौंपी जिम्मेवारीः बैठक के दौरान विधायकों को अपने क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की लगातार समीक्षा और निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. उपमुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सभी विकास योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन होना चाहिए.यह बैठक बिहार में एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वे राज्य के विकास के लिए गंभीर हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं. विधायक और मंत्री अब विकास कार्यों को तेज करने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान देंगे, जिससे राज्य की जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव'- बीजेपी कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद बोले, सम्राट - BJP review meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details