लखीमपुर खीरी:अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान बुधवार को हंगामा हो गया. भाजपा विधायक योगेश वर्मा को भाजपा के ही दूसरे गुट ने पीट दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद यह स्थिति बन गई. दोनों गुटों को समझा दिया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. उधर, इस प्रकरण के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है.
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में 3 नवंबर को चुनाव होना है. बैंक के 12 हजार मेंबर हैं. ये मेंबर ही डेलीगेट चुनेंगे, जो 10 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे. ये डायरेक्टर अध्यक्ष को चुनेंगे. चुनाव के लिए पर्चे दिए जा रहे हैं. पर्चा आज ही लिया जाना है. फिलहाल अध्यक्ष पुष्पा सिंह हैं. जो कि भाजाप से ही हैं. वहीं दूसरा गुट विधायक योगेश वर्मा का बताया जा रहा है. दोनों गुटों में पहले से तनातनी है.
बुधवार को विधायक योगेश वर्मा भी पहुंचे थे. आरोप है कि पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने विधायक को पीट दिया. इसके बाद हंगामा हो गया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया. इसमें दिखता है कि विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ लगने के बाद दोनों गुटों के बीच पुलिस ने बीचबचाव किया. इसी दौरान दूसरे गुट से कुछ लोगों ने विधायक को फिर से पीट दिया. विधायक को पुलिस किसी तरह उनसे बचाकर अलग ले गई.
बताते हैं कि मंगलवार से ही दोनों गुटों में तनातनी चल रही थी. आज दोनों आमने-सामने आ गए. भाजपा विधायक गुट ने एडीएम से मिलकर लिस्ट फाड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. विधायक योगेश वर्मा का आरोप है पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह आदि ने मिलकर चुनाव की लिस्ट ही फड़वा दी. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की. उधर, अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह का कहना है कि विधायक दबंगई दिखा रहे हैं. कहा कि अगर चुनाव में कोई गड़बड़ी हो रही तो आरओ से शिकायत करें. विधायक न तो मेम्बर हैं न डेलीगेट. फिर किस हैसियत से आए. आरोप गलत हैं. विधायक खुद अराजकतत्वों को लेकर चुनाव में बवाल कराने डेढ़ दो सौ समर्थकों संग आए थे. उन्होंने विधायक पर शराब पीने का भी आरोप लगाया.