मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने दिग्विजय सिंह को दी चुनौती, रीवा से लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं - Siddharth challenge digvijay

BJP MLA Siddharth Tiwari Challenge: कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने रीवा से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी स्व. श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं जो दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष थे.

BJP MLA Siddharth Tiwari Challenge
भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने दिग्विजय सिंह को दी चुनौती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 7:07 PM IST

भोपाल। भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह को रीवा से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. विधायक ने कहा कि रीवा जिले में सिंह के कट्टर समर्थक हैं और इसलिए, इस विशेष निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतना उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं होनी चाहिए. तिवारी की चुनौती तब आई जब सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पांच "भारत रत्न" की घोषणा पर सवाल उठाया और ईवीएम की बजाय मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की.

दिग्विजय सिंह की पोस्ट पर भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी की चुनौती

सिंह की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, तिवारी ने पूछा, "क्या आप (दिग्विजय) कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने फर्जीवाड़ा करके जीत हासिल की ? मैं आपको रीवा संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आपके कट्टर समर्थक आपको अत्यधिक स्वीकार्य पाते हैं, इसलिए यह कोई बड़ी चुनौती नहीं होनी चाहिए.''

सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह शायद पहली बार था, जब तिवारी, जो विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए और रीवा जिले की तेनोथर सीट से विधायक चुने गए, कमलनाथ और सिंह के खिलाफ मुखर थे. सिद्धार्थ, जो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (दिवंगत) श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पिछले साल नवंबर में भाजपा में शामिल हो गए. उनके दादा श्रीनिवास तिवारी 1993 से 2003 तक मध्य प्रदेश में सिंह सरकार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष थे.

ये भी पढ़ें:

पिछले चार बार से लगातार रीवा लोकसभा पर बीजेपी का कब्जा रहा है. सिद्धार्थ के पिता (दिवंगत) सुंदरलाल तिवारी आखिरी बार 1999 में कांग्रेस के टिकट पर रीवा लोकसभा सीट से जीते थे. सिद्धार्थ ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर रीवा से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि, वह बीजेपी के जनार्दन मिश्रा से हार गए थे. रीवा की राजनीति में तिवारी परिवार की मजबूत पकड़ है.

(IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details