राजगढ़।मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनावी गले की हड्डी बन गई है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. वे लगातार भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध अपने क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए भाजपा की पोल खोल रहे हैं. ऐसे में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगातार भाजपा के दिग्गज नेताओं का आगमन हो रहा है. वे दिग्विजय सिंह पर करारा प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं राजगढ़ पहुंचे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. रामेश्वर शर्मा ने जनता से जीत की अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी को पीएम बना दो, तो पाकिस्तान में वंदे मातरम बुलवा देंगे.
दिग्विजय सिंह पर बरसे रामेश्वर शर्मा
रामेश्वर शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह सहित कई विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दस साल पहले दो बार दिग्विजय सिंह को जिताकर गलती की थी. इस बार इन्हें हराकर सीमा पार इस्लामाबाद (पाकिस्तान) भेज दो. बीजेपी विधायक ने कहा कि राजगढ़ में वोट देने की मनाई है. कोई वोट नहीं देगा. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि हमारे यहां विधायक है, ये लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, जो आपके यहां घूम रहे हैं. इतनी यात्रा करा देना कि गंगाजी भेजा जाए. रामेश्वर शर्मा ने कहा इन बदमाश और लुटेरों को सबक सिखाना है.
यहां पढ़ें... |