धर्मशाला: देहरा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा संयोजक एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने सीएम सुक्खू और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा उपचुनाव के बाद सुक्खू सरकार के कारनामों की पोल जनता के सामने खुलेगी. 15 महीनों में सुक्खू सरकार ने विकास को छोड़ क्या काम किए हैं? उनकी हकीकत जनता के सामने रखी जाएगी.
राकेश जम्वाल ने कहा उपचुनावों में लड़ाई मान-सम्मान और विकास को लेकर है. उपचुनावों को लेकर जो आरोप सुक्खू भाजपा पर लगा रही है, उसकी जननी सुक्खू सरकार ही है. आज जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर हो चुकी है. जनता जान चुकी है कि सुक्खू सरकार से उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं. सीएम सुक्खू रंजिश की सरकार चला रहे हैं. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने पद और उसकी गरिमा को भारी ठेस पहुंचाई है.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू ने झूठी गारंटी देकर प्रदेश के लोगों की आशा और विश्वास के साथ भी खिलवाड़ किया है. हिमाचल में मुख्यमंत्री पद के साथ गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं, जिनको सुक्खू ने तारतार किया है. देहरा में हो रहे उपचुनाव में सुक्खू सरकार कानून को ताक में रखकर सभी हथकंडों को अपना रही है और देहरा की जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.