कानपुर : कुछ दिनों पहले ग्वालटोली थाना में एक भाजपा कार्यकर्ता की पैरवी में पहुंचे भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा की पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक हुई थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था और 25 हजार का इनामिया बताया था. इससे नाराज अभिजीत सिंह सांगा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की शिकायत की है.
भाजपा विधायक का कहना है कि कानपुर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता शिवा निषाद को गलत तरीक से अपराधी बनाया है. शिवा पर चार गंभीर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए. साथ ही मुकदमे दर्ज करने वाले विवेचक की भी जांच हो. अभिजीत सिंह सांगा के अनुसार सीएम ने उन्हें न्याय दिलाने के प्रति आश्वस्त किया है. हालांकि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के अफसरों ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद आरोपी कार्यकर्ता को जेल जरूर भेजा गया था, लेकिन आरोपी चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही मामले की विवेचना ग्वालटोली के बजाय दूसरे थाने में ट्रांसफर कर दी गई.
कुछ माह पहले आईपीएस से भिड़े थे विधायक : बिठूर सीट से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ दिनों पहले एक आईपीएस से भिड़े थे. विधायक का आरोप था कि आईपीएस उन्हें आंखें दिखाकर बैठक के बीच से चले गए थे. उस दौरान विधायक ने मामले की पूरी जानकारी सीएम को दी थी. चर्चा यह भी थी कि उस मामले में भी सीएम कार्यालय से आईपीएस को फटकार लगाई गई थी.