लखनऊ: भगवान श्री राम के जीवन में जितना महत्व अयोध्या का है, उतना ही चित्रकूट धाम का भी है. 14 वर्ष के वनवास के समय भगवान राम ने 11 वर्ष का समय इसी चित्रकूट धाम में व्यतीत किया था. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने चित्रकूट धाम को विश्व पर्यटन पटल पर लाने के लिए और अधिक से अधिक पर्यटकों को यहां के लिए आकर्षित करने को चित्रकूट धाम नाम से एक मोबाइल एप बनाया है.
चित्रकूट टूरिज्म एप इंस्टाल करने के बाद यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु दर्शनीय स्थलों का नाम, महत्व, दर्शन का समय समेत समग्र जानकारी अपने मोबाइल पर ले पाएंगे. इतना ही नहीं पर्यटक यहां कैसे पहुंचेंगे, कहां रुक सकते हैं यह सब भी एप बताएगा. यह जानकारी पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा देखते हुए यह एप विकसित किया गया है.
मंत्री ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाले उत्तर प्रदेश में चित्रकूट महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं. यहां देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां लगातार पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि की संभावना है. इसे देखते हुए विभाग द्वारा चित्रकूट टूरिज्म नाम से एप बनाया गया हैं.
एप खोलते ही दर्शनीय स्थलों का नाम और वहां की डिटेल दिखेगी. जैसे रामघाट पर क्लिक करते ही भ्रमण का समय, स्थान का महत्व व इतिहास, तापमान, शहर से दूरी सहित अन्य जानकारी आ जाएगी. इसी तरह अन्य स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध है.
फेस्टिवल व इवेंट पर क्लिक करने पर महाकुंभ, चित्रकूट महोत्सव, रामनवमी, राष्ट्रीय रामायण मेला आदि की विस्तार से जानकारी दी गई है. महाकुंभ में विशेष स्नान की तिथियां, महत्व आदि के बारे सूचना दी गई है. इसके अलावा स्थानीय प्रसिद्ध खानपान, शापिंग आदि के बारे में बहुत ही गहरी जानकारी दी गई हैं.
एप पर पर्यटन स्थलों, खान-पान आदि सूचनाओं के साथ-साथ कनेक्टिविटी की भी जानकारी दी गई है. अगर आप वायुमार्ग, रेलमार्ग या फिर सड़क मार्ग से इस पावन स्थल पर जाना चाहते हैं तो कैसे पहुंचेंगे इसकी विस्तृत जानकारी एप में उपलब्ध है.
आपको चित्रकूट में ठहरने के लिए भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. एप में इसका भी विकल्प उपलब्ध है. आपको विभिन्न ठहराव स्थलों की जानकारी देने के साथ-साथ बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. पर्यटन के दौरान पड़ने वाली छोटी-छोटी आवश्यकताओं का भी ध्यान दिया गया है. जैसे कि आप भ्रमण पर निकल गए हैं और पेट्रोल पंप का पता लगाना है तो भी एप आपकी मदद करेगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में झमाझम बरसा मानसून; 34 जिलों में सामान्य से अधिक, 40 में कम हुई बरसात, 2 दिन बाद फिर मूसलाधार बारिश