वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय नए वैज्ञानिकों को शोध एवं अनुसंधान के लिए भर्ती करने जा रहा है. विश्वविद्यालय को अगले महीने 18 नए वैज्ञानिक मिलेंगे. नवंबर में इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में NIRF के टॉप रैंकिंग वाले संस्थानों के पीएचडी डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी. इसके लिए अक्टूबर तक आवेदन मांगे जा रहे हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय राजा ज्वाला प्रसाद फेलोशिप पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की घोषणा की है. इसी के तहत नए वैज्ञानिकों को एक साल के लिए विश्वविद्यालय में शोध और अनुसंधान के लिए भर्ती किया जा रहा है. इसको लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए पूरा ब्योरा जारी कर दिया है.
29 अक्टूबर तक आवेदन का आखिरी मौका: स्पांसर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी सेल, बीएचयू के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. डीएन पांडेय ने बताया कि इकोलॉ़जी और एंवायरमेंट, प्लांट साइंस, बायो-टेक्नोलॉजी, प्लांट मॉलिक्युलर बायोलॉजी से लेकर भौतिक विज्ञान के बेहतर वैज्ञानिकों की संस्थान को जरूरत है. 29 अक्टूबर तक आवेदन का आखिरी मौका दिया गया है. सप्ताह भर बाद इंटरव्यू और रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
हाई लेवल रिसर्च पर काम करेंगे 18 वैज्ञानिक: उन्होंने बताया कि अगले महीने 15 नवंबर 2024 से पहले तक बीएचयू में 18 वैज्ञानिकों की नियुक्ति हो जाएगी. ये सभी वैज्ञानिक विश्वविद्यालय के अलग-अलग लैब में हाई लेवल के रिसर्च पर काम करेंगे. देश और विदेश के संस्थानों से इनका चयन किया जाएगा. सबसे अधिक वनस्पति और पर्यावरण वैज्ञानिक मिलेंगे. वनस्पति विज्ञान में 05 वैज्ञानिकों की भर्ती होगी. रसायन विभाग में कुल 03 प्रोफेसरों को नए वैज्ञानिक मिलेंगे. इसमें तीन रसायनशास्त्री और 04 कृषि वैज्ञानिक भी होंगे.