राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक लक्ष्मण कलरु ने आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की - BJP MLA Laxman Kalaru - BJP MLA LAXMAN KALARU

मेड़ता सिटी से भाजपा विधायक लक्ष्मण कलरु डीडवाना कुचामन जिले के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कुचामन सिटी में कहा कि राहुल गांधी की ओर से अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए बयान का पार्टी विरोध करती है. विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा. भाजपा एससी मोर्चा उपचुनाव में इस बयान का विरोध करेगी.

BJP MLA Laxman Kalaru
भाजपा विधायक लक्ष्मण कलरु ने आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की (Photo ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 8:22 PM IST

कुचामनसिटी:अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान का विरोध करते हुए भाजपा एससी मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मोर्चा की ओर से अभियान के जरिए हर जिले में राहुल गांधी के बयान पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में मेड़ता सिटी से भाजपा विधायक लक्ष्मण कलरु डीडवाना कुचामन जिले के दौरे पर रहे.

विधायक कलरू ने शनिवार को कुचामन सिटी के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा भारत की साख विदेशों में गिराई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 57 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन इस दौरान उसने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिए संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग किया.

भाजपा विधायक लक्ष्मण कलरु ने आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की (ETV Bharat Kuchamancit)

पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ डीडवाना में परिवाद, पीएम मोदी के अपमान और आरक्षण विरोधी बयान से भाजपाई नाराज

विधायक लक्ष्मण कलरू ने पत्रकारों से बाचतीत में कहा कि कांग्रेस ने कभी भी संविधान के मूलभूत आरक्षण सिद्धांतों को सही रूप में लागू करने की राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं दिखाई. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाने साधे. उन्होंने कहा कि नेहरू ने 1956 में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की काका कालेलकर रिपोर्ट को खारिज किया.

कांग्रेस को भारी पड़ेगा राहुल का बयान:विधायक लक्ष्मण ने कहा कि राहुल गांधी को उनका यह बयान राजस्थान में आने वाले सात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारी पड़ेगा. उनका कहना था कि बीजेपी एससी मोर्चा की ओर से इन सभी सात विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के जरिए राहुल गांधी की असलियत जनता के सामने लाई जाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को इन सभी सात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, भाजपा जिला महासचिव गोविंद कुमावत सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details