बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में BJP के नेता और कार्यकर्ता परेशान, पार्टी के इस टास्क ने छुड़ाए पसीने - BJP membership drive in Bihar - BJP MEMBERSHIP DRIVE IN BIHAR

BJP Membership:भारतीय जनता पार्टी बिहार में सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आधार को मजबूत करना चाहती है. पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है और पिछले बार के मुकाबले इस बार बड़ा लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को पूरा करने में छोटे से लेकर बड़े नेताओं के छूट रहे पसीने. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 7:22 PM IST

बिहार में बीजेपी का सदस्यता अभियान (ETV Bharat)

पटना:बिहार बीजेपी व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है. इस सदस्यता अभियान को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पार्टी को मजबूत करना चाहती है. पिछली बार की मुकाबले इस बार सदस्यता अभियान का लक्ष्य बड़ा कर दिया गया है. बड़े लक्ष्य को हासिल करने में बीजेपी के दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ता हांफ रहे हैं.

एक करोड़ सदस्य बनाने का टास्क: बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रहा है.पार्टी नेताओं का दावा रहा है कि उसके पहले से 80 लाख कार्यकर्ता यहां हैं और अब एक करोड़ सदस्य बनाने का टास्क आलाकमान से मिला है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम लक्ष्य की और आगे बढ़ रहे हैं और बिहार में सबसे अधिक भाजपा के सदस्य हैं. इस बार हम पिछले बार के मुकाबले अधिक सदस्यों को जोड़ने जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं अपना लक्ष्य पहले ही पूरा कर लिया है.

GFX ETV Bharat (ETV Bharat)

200 नए सदस्य बनाने वाले होंगे सक्रिय मेंबर: बिहार भाजपा के तमाम विधायक, सांसद, मंत्री, विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी के लिए पार्टी ने सदस्य बनाने का लक्ष्य कर दिया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए तमाम नेता कसरत कर रहे हैं. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. 200 नए सदस्य बनने के बाद ही आप की गिनती सक्रिय कार्यकर्ताओं में होगी. सक्रिय कार्यकर्ता की सूची में शामिल होने के लिए नेता मेहनत कर रहे हैं.

विधायकों को दो व सांसद को 5 हजार का टार्गेट:सदस्यता अभियान के लिए सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के अलावा व्यक्तिगत दायित्व भी दिया गया है. बीजेपी के तमाम प्रदेश अधिकारियों के लिए 500 सदस्य बनाना है. वहीं विधायकों के लिए 2000 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. भाजपा के तमाम सांसदों को 5000 नए सदस्य बनाने का टार्गेट दिया गया है. सबसे बड़ा लक्ष्य इन्हें ही मिला है. अब इस लक्ष्य को पूरा करने में विधायकों के पसीने छूट रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से एक बार सदस्य बन गया है तो वह दूसरी बार सदस्य नहीं बनाया जा सकेगा.

"हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे. सदस्यता अभियान गति पकड़ चुकी है. तमाम मंत्री विधायक और सांसद सबके लिए टार्गेट दिया गया है. सब लोग काम कर रहे हैं. जहां तक मेरा सवाल है तो हमने व्यक्तिगत रूप से 500 से अधिक सदस्य बन चुके हैं."- जीवेश मिश्रा, सदस्यता अभियान प्रभारी

GFX ETV Bharat (ETV Bharat)

बिहार में 11 लाख सदस्य: बिहार भाजपा अब तक 11 लाख सदस्यों को जोड़ चुकी है. पार्टी के हर स्तर के नेता अपने मोबाइल फोन और कोड के जरिए सदस्य बना रहे हैं. नेताओं के अंदर सदस्य बनाने की होड़ लगी है. टार्गेट पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी आता है.

"हम लक्ष्य की और आगे बढ़ रहे हैं और बिहार में सबसे अधिक भाजपा के सदस्य हैं. इस बार हम पिछले बार के मुकाबले अधिक सदस्यों को जोड़ने जा रहे हैं. मैं अपना लक्ष्य पहले ही पूरा कर लिया है."- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी बीजेपी: मुख्यालय प्रभारी अरविंद सिंह का दावा है कि बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है और उसी हिसाब से हम लोग नए सदस्यों को जोड़ रहे हैं. हमने अपना टार्गेट पूरा कर लिया है. पार्टी नेता कमलजीत सिंह भी अपने कोड के जरिए सदस्यों को जोड़ रहे हैं प्रदेश पदाधिकारी होने के नाते उन्हें 500 सदस्यों को जोड़ना है और अब तक उन्होंने 350 का टार्गेट पूरा कर लिया है.

विधानसभा चुनाव में 200 सीट जीतने का लक्ष्य: भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाएगी. 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. एनडीए ने 2025 में 200 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या को बढ़ाना चाहती है.भाजपा खुद को और सशक्त करना चाहती है पार्टी ने पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक नए सदस्यों को जोड़ने की नीति तैयार की है.

ये भी पढ़ें

तरारी उपचुनाव में फतह के लिए BJP ने बाहुबली पर लगाया दांव, सुनील पांडेय के बेटे को मिल सकता है टिकट - Sunil Pandey

आरक्षण पर विपक्ष के हमले से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान तैयार, OBC मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति - Bihar BJP

'जब मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगा तो सरकार नहीं होगी भ्रष्टाचारी'- किशनगंज में बोले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष - Dilip Jaiswal

दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इस फैसले से BJP को कितना फायदा, जानें - Bihar BJP New President

ABOUT THE AUTHOR

...view details