बीजेपी सदस्यता अभियान में जुटे दिग्गज, पूरे प्रदेश में चल रहा वृहद अभियान - BJP membership campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN बालोद जिले के बीजेपी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अभियान में बीजेपी ने सभी समाज के प्रमुखों को आमंत्रित किया. इस दौरान सांसद भोजराज नाग ने मिस्ड काल करके सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.वहीं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भी सदस्यता अभियान का शुभारंभ पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने किया.
सांसद भोजराज नाग फिर बने बीजेपी के सदस्य (ETV Bharat Chhattisgarh)
बालोद : बालोद में आयोजित इस कार्यशाला में पद्मश्री छत्तीसगढ़ी नाचा परंपरा के पुरोधा डोमार सिंह कुंवर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.इस दौरान सांसद भोजराज नाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस विचारधारा को लेकर काम कर रही है वो भारत को विश्व गुरु बनाने का है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, हमारे प्रदेश का संगठनात्मक ढांचा बहुत मजबूत है. हम पिछले कुछ वर्षों का चुनाव देखें जिसमें विधानसभा हो या लोकसभा सभी में हमारे कार्यकर्ताओं का योगदान बेहतरीन रहा. बीजेपी का कार्यकर्ता यदि निष्ठा से कार्य करता है तो उसे उसका लाभ मिलता है.
सांसद भोजराज नाग फिर बने बीजेपी के सदस्य (ETV Bharat Chhattisgarh)
शासन की योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य :सांसद भोजराज नाग ने कहा कि जब शासन की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है तो उनका पुण्य कार्यकर्ताओं को मिलता है. इसके साथ ही हम देखते हैं भारत का जो इतिहास रहा है उसमें हमेशा धर्म की जीत हुई है. मनुष्य को वो गुण मिला है जिसमें वो परोपकार कर सकता है, पूरे विश्व में दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है. तो वो भारत देश है.
इस मौके पर पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने कहा कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए मुझे सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर संगीत गाकर भारत राष्ट्र और देश के प्रधानमंत्री के सम्मान का गायन किया.
बीजेपी सदस्यता अभियान में जुटे दिग्गज (ETV Bharat Chhattisgarh)
पीढ़ियों की तपस्या का है फल :इस दौरान बालोद बीजेपी के अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि आज बीजेपी सबसे बड़ा दल बनी है तो इसमें हमारी कई पीढियां की तपस्या रही है. विचारधारा पर आधारित एकमात्र राजनीतिक दल बीजेपी है. हमारी सरकारें अपने विचारों पर आधारित कार्य करती है.
''आज का दिन हमारे लिए गौरवशाली है क्योंकि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बनने जा रहे हैं.आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है.''- पवन साहू, जिलाध्यक्ष बीजेपी
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी आयोजन :भारतीय जनता पार्टी का जिला स्तरीय नवीन सदस्यता अभियान बुधवार को चिरमिरी श्यामली गेस्ट हाउस में शुरु किया गया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, एमसीबी जिला सदस्यता संयोजक जमुना पाण्डेय, और मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा उपस्थित थे.
एमसीबी जिले में भी सदस्यता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
नए सिरे से अब बन रहे हैं सदस्य : जिला संयोजक जमुना पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सदस्य बनाने से शुरू हो चुका है. चम्पा देवी पावले ने बताया कि बीजेपी के नियमों के अनुसार, सभी पुरानी सदस्यताएं समाप्त हो जाती हैं.नए और पुराने सभी सदस्यों को पुनः सदस्यता ग्रहण करनी पड़ती है.
एमसीबी जिले में बीजेपी सदस्यता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
कैसे बने बीजेपी के सदस्य :सदस्यता ग्रहण करने के लिए तीन प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं. पहले, 8800002024 पर मिस्ड कॉल के जरिए आपको एक लिंक प्राप्त होगा. इसके बाद ओटीपी के जरिए फार्म खुलता है, जिसमें आवश्यक जानकारी भरनी होती है. किसी वरिष्ठ नेता के रेफरल कोड डालकर, उनके लिंक को टच करके या उनका मोबाइल नंबर और नाम डालकर सदस्यता प्राप्त की जा सकती है. यही प्रक्रिया नमो एप या क्यूआर कोड से भी की जा सकती है.