मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी लोकसभा तैयारियों में जुट गई है.इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पहुंचे.जहां उन्होंने एसईसीएल चिरमिरी के शामली गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान अमर अग्रवाल ने चिरमिरी के शामली में लोकसभा चुनाव में टिकटों को लेकर बड़ा बयान दिया. अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान आचार संहिता लगने से पहले किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चौंका सकती है बीजेपी
Lok Sabha Seats छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक बार फिर सबको चौंका सकती है. कोरबा के क्लस्टर इंचार्ज अमर अग्रवाल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 12, 2024, 7:35 PM IST
|Updated : Feb 12, 2024, 10:31 PM IST
लोकसभा को लेकर तैयारी तेज :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में तीन क्लस्टर इंचार्जों की नियुक्ति की है. जिसमें विधायक अमर अग्रवाल को कोरबा लोकसभा का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है.अमर अग्रवाल के मुताबिक पूरे छत्तीसगढ़ को चार क्लस्टर में बांटा गया है. जिसमें बिलासपुर, कोरबा, बस्तर और रायगढ़ है. जिसमें कोरबा लोकसभा सीट की बैठक और कोरबा लोकसभा सीट के 400 प्रमुखों का दायित्व उनके पास है.जिन जगहों पर बीजेपी लोकसभा चुनाव नहीं जीती है. उन पर पार्टी सबसे ज्यादा फोकस कर रही है.लिहाजा इन सीटों पर पहले प्रत्याशियों को उतारा जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में किन जगहों पर नहीं है बीजेपी :आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कोरबा और बस्तर में बीजेपी को हार मिली थी. विधानसभा चुनाव हारने के बाद ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस लोकसभा में लीड लेगी.लेकिन कांग्रेस 11 में से 2 लोकसभा सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी.वहीं इस बार प्रदेश में विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीता है.बीजेपी का दावा है कि वो 11 की 11 सीटें जीतेगी.वहीं विधानसभा चुनाव के बाद रेणुका सिंह, अरुण साव और गोमती साय ने इस्तीफा दिया है.तो ऐसा माना जा रहा है कि कोरबा,बस्तर के साथ बिलासपुर,रायगढ़ और सरगुजा में बीजेपी पहले प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.