देहरा:हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम आज सामने आ चुके हैं. देहरा, नालागढ़ का चुनाव जीतकर सीएम सुक्खू ने साख भी बचा ली और सरकार भी. तीनों सीटों पर सबसे ज्यादा चर्चा देहरा सीट की जनता के बीच थी. इस सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी चुनाव लड़ रही थी ये एक वजह तो थी ही, लेकिन इससे भी बड़ी वजह यहां बीजेपी की आपसी नूरा कुश्ती थी. बीजेपी की खींचतान के बीच चुनाव भी चलता रहा और जनता बीजेपी की यहां हो रही सिर फुटव्वल का मजा भी लेती रही.
देहरा में बीजेपी की ये सियासी सर्कस हाल फिलहाल शुरू नहीं हुई है. 2022 से पहले सगंठन और वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई सर्कस का नतीजा ये रहा कि बीजेपी ने अपने लिए कुआं खुद खोद लिया. नतीजा ये रहा कि देहरा में बीजेपी को 2017, 2022 और अब उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. होशियार सिंह काफी लंबे समय से बीजेपी में एंट्री के लिए रास्ता तलाश रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी तो 2017 और 2022 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत गए. होशियार सिंह का बीजेपी प्रेम जगजाहिर था. 2024 में आखिरकार वो घड़ी आई जिसका इंतजार होशियार सिंह को वैसे ही था.
बीजेपी ने होशियार सिंह को उपचुनाव में टिकट दे दिया, लेकिन इसके लिए बीजेपी ने अपने दो 'असल सपूतों' रमेश धवाला और रविंद्र रवि की राजनीतिक बलि दे दी, लेकिन ना रवि और ध्वाला को बात पसंद आई. दोनों ने बीजेपी लीडरशिप की आंखों में आंखें डालकर ये कहा दिया कि उन्हें उनकी 'राजनीतिक बलि' मंजूर नहीं है.