राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का 'शेयरिंग-केयरिंग' फार्मूला, आगामी चुनाव की रणनीति पर मंथन, नेताओं ने एक-दूसरे से साझा किया टिफिन

लोकसभा और तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की आज अहम बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा कई प्रमुख नेताओं ने शिरकत की.

BJP Leaders Meeting
BJP Leaders Meeting

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 4:19 PM IST

भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक

जयपुर.लोकसभा चुनाव और तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई. इस बैठक में चुनावी मुद्दों, समीकरणों और टिकट वितरण पर मंथन किया गया. इसके साथ ही नेताओं के बीच पुराने गिले-शिकवे दूर करने और आपसी सामंजस्य मजबूत करने के लिए शेयरिंग-केयरिंग के फार्मूले पर भी काम किया गया. इसके तहत बैठक में आए नेता अपने साथ घर से टिफिन लाए और बैठक के बाद सबने साथ में लंच किया. नेताओं ने एक दूसरे से टिफिन भी शेयर किए.

भाजपा जमीन से जुड़ी पार्टी :बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और देशभर में पिछली बार से ज्यादा बहुमत पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता और नेता हमेशा जनता के बीच रहते हैं. अब पार्टी ने गांव चलो अभियान शुरू किया है, जिसके तहत सीएम सहित तमाम नेता एक दिन गांव में बिताएंगे.

पढ़ें. राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' ? डोटासरा ने दिया जवाब, खुद सुनिए

सरकार बनने के बाद कोर कमेटी की पहली बैठक :राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने के बाद कोर कमेटी की पहली बैठक हुई है. इस बैठक में भाजपा के अभियानों के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव को लेकर बात की गई है. उन्होंने खुद को राज्यसभा चुनाव की दौड़ में शामिल होने के सवाल पर कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेगी और जिम्मेदारी देगी, हम उसे निभाएंगे.

यह प्रमुख नेता रहे बैठक में मौजूद :बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया राहटकर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ अन्य नेताओं ने चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details