बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा के समर्थन में आए BJP नेता, बोले- 'मोदी ही आनंद और आनंद ही मोदी' - BJP leaders support Anand Mishra - BJP LEADERS SUPPORT ANAND MISHRA

BJP Leaders Support Anand Mishra: बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच कई भाजपा नेता आनंद मिश्रा के समर्थन में आ गए हैं. दरअसल भाजपा नेता एनडीए प्रत्याशी से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

आनंद मिश्रा के समर्थन में आए भाजपा नेता
आनंद मिश्रा के समर्थन में आए भाजपा नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 5:28 PM IST

आनंद मिश्रा के समर्थन में आए भाजपा नेता (Etv Bharat)

बक्सरःबिहार केबक्सर लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में वोटिंग होनी है. इसके लिए 7 मई यानि मंगलवार से नामांकन शुरू हो जाएगी. निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा लगातार प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं. आनंद मिश्रा पहले भाजपा से टिकट के लिए संपर्क में थे लेकिन बीजेपी ने मिथलेश तिवारी को मौका दिया है. इससे कई नेता खुश नहीं है.

बक्सर लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबलाः बीजेपी के कई बागी नेता आनंद मिश्रा के समर्थन में उतर चुके हैं. इसके बाद बक्सर सीट दिलचस्प होता दिख रहा है. आनंद मिश्रा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानकर मैदान में पसीना बहा रहे हैं. एक तरफ जहां अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आनन्द मिश्रा को भी पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि उनकी नैया भी उनके नाम के सहारे पार हो जाएगी.

एनडीए प्रत्याशी से खुश नहीं हैं राणा प्रताप सिंहः बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा रहे आनन्द मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की चिंता बढा दी है. इससे विपक्षी खेमें में उत्साह है. राजपूत समाज से आने वाले बीजेपी से निष्कासित नेता राणा प्रताप सिंह ने आनंद मिश्रा के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी ही आनन्द हैं आनन्द ही मोदी हैं.

"मोदी ही आनन्द हैं आनन्द ही मोदी हैं. चुनाव जीतने के बाद मोदी जी के सपनो को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत की जाएगी है. पहले ही इस बात की डिमांड की गई थी कि बक्सर में लोकल प्रत्याशी चाहिए उसके बाद भी गोपालगंज के उम्मीदवार को यहां भेज दिया गया है. जिसके कारण हमलोग आनन्द का समर्थन कर रहे हैं."-राणा प्रताप सिंह, बीजेपी के पूर्व नेता

इसलिए आनंद सिंह के समर्थन में आए बीजेपी नेताः बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिदानन्द भगत ने कहा कि 2 साल की उम्र में मेरे पिता मुझे गोद में लेकर पाकिस्तान से भारत आये थे. जब पाकिस्तान की सरकार ने हिंदुओं पर जुल्म करना शुरू कर दिया तो सारी संपत्ती पाकिस्तान में ही छोड़कर हमलोग भारत आ गए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का कोई भी काम बीजेपी के वर्तमान सांसद ने जमीन पर नहीं उतारा है. जिसके कारण हमलोग निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं.

आनंद मिश्रा को पीएम मोदी पर भरोसाः नामांकन से पहले निर्दलीय प्रत्याशी के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. हालांकि उन्होंने इसका कारण गर्मी बताया. कहा कि आनंद के अंदर आनंद में कोई कमी नहीं है. आनंद मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं. नामांकन कराने के बाद अधिकारिक तौर पर प्रत्याशी हो जाएंगे. उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के भरोसो चुनाव जीत जाएंगे.

"मैं मोदी जी के विजन को सलाम करता हूं जिन्होंने पूरे देश को एक नई दिशा दी है. चुनाव जीतने के बाद मैं केवल उनके ही विजन को जमीन पर उतार दूं तो बक्सर लोकसभा क्षेत्र का काया पलट जाएगा."-आनंद मिश्रा, निर्दलीय उम्मीदवार, बक्सर लोकसभा

त्रिकोणीय मुकाबलाः इस महासंग्राम को जीतने के लिए सभी उम्मीदवारों ने गुणा गणित बैठना शुरू कर दिया है. ब्राह्मण बहुल इस लोकसभा क्षेत्र में अपनी भाग्य आजमा रहे नेताओ की निगाहें उस 10 प्रतिशत भोट पर टिका हुआ है जो निर्णय जाती पाती से ऊपर उठकर खुद की भविष्य को देखते हुए लेते हैं. यहां एनडीए से भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह मैदान में हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा भी अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

मोदी, योगी, नीतीश करेंगे रैलीः बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को बक्सर में जनसभा करेंगे. इसके अलावे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तीन सभाएं होनी है. मध्यप्रदेश, असम के सीएम भी जनसभा करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details