ऋषिकेश:निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब विश्लेषण में जो फैक्ट सामने आ रहे हैं, वह बीजेपी के लिए चौंकाने वाले हैं. ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में बीजेपी के दिग्गज, प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री सहित सभी अपने ही घर में ढेर हो गए, जबकि नए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की लाज बचा ली.
नगर निगम ऋषिकेश का चुनाव जिस अंदाज में लड़ा गया, वह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा. जब तक ऋषिकेश का चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुआ था, तब तक पूरे प्रदेश की निगाहें ऋषिकेश पर टिकी थी. हालांकि कड़े मुकाबले के बाद बीजेपी ने ऋषिकेश मेयर की सीट पर कब्जा जमा लिया, लेकिन इन सभी के बीच एक ऐसा फैक्ट निकलकर आया, जो काफी चौंकाने वाला है.
ऋषिकेश भाजपा के दिग्गज नेताओं से भरा हुआ है. इसके बावजूद भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व महापौर अनीता ममगाईं, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा सहित सभी लोग अपने वार्ड हार गए. इनके वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों और कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है.
दिग्गजों के गृह वार्ड में हारे बीजेपी प्रत्याशी
- प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के वार्ड नंबर 39 में बीजेपी प्रत्याशी हारा. निर्दलीय पार्षद संजय बिष्ट जीते
- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के निवास वाले वार्ड नंबर 17 से बीजेपी प्रत्याशी हारा. निर्दलीय रामकुमार संगर जीते
- जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के घर वाले वार्ड नम्बर 31 से बीजेपी प्रत्याशी हारा. निर्दलीय 22 वर्षीय छात्रा मुस्कान जीतीं
- पूर्व मेयर अनीता ममगाई के आवास वाले वार्ड नंबर 05 से बीजेपी प्रत्याशी हारा. कांग्रेस के देवेंद्र प्रजापति जीते
- मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के गृह वार्ड वार्ड नम्बर 21 से बीजेपी प्रत्याशी हारा. निर्दलीय सुनीता भारद्वाज जीतीं
- जिला महामंत्री दीपक धमीजा के गृ वार्ड वार्ड नंबर 16 से बीजेपी प्रत्याशी हारा. निर्दलीय प्रिंस मनचंदा विजयी रहे
भतीजे को भी नहीं जिता पाए जिला अध्यक्ष:ऋषिकेश के बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के गृह वार्ड में उनका प्रत्याशी तो हारा ही , वहीं वार्ड नंबर 26 से अपने भतीजे जयेश राणा को टिकट देने के बावजूद भी जयेश को जीत दिलाने में असफल रहे. जयेश राणा को निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह नेगी ने हराया, इस नतीजे के बाद यह वार्ड काफी चर्चा का विषय भी बन हुआ है.