ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स में रोइंग इवेंट का समापन, वॉटर स्पोर्ट्स में एमपी ने किया कमाल, एक क्लिक में जानें डिटेल - ROWING COMPETITION IN TEHRI

मध्यप्रदेश की टीम रोइंग प्रतियोगिता में बनी ओवरऑल चैंपियन, 5 गोल्ड और 4 ब्रांज मेडल जीते

ROWING COMPETITION IN TEHRI
नेशनल गेम्स में रोइंग इवेंट का समापन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 5, 2025, 6:17 PM IST

टिहरी(उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता का शानदार समापन हो गया है. 5 गोल्ड और 4 ब्रांज मेडल के साथ मध्यप्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. 5 गोल्ड लेकर एसएससीबी (सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) की टीम ने भी 5 गोल्ड मेडल प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया. मेजबान उत्तराखंड ने पहली बार रोइंग प्रतियोगिता में पदक जीता है. उत्तराखंड ने 2 सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल हासिल कर पदक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया.

मेडल सेरेमनी में विजेताओं को पदक, उत्तराखंड की टोपी और शुभंकर मौली के मोमेंटो दिए गए. टिहरी बांध की झील में बुधवार को रोइंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए. लाइटवेट वुमन डबल स्कल में मध्यप्रदेश की पूनम और रुकमणी देवी को स्वर्ण, हरियाणा की सविता और दीक्षा को रजत, मेघालय की बी आनंदी और किरन देवी को कांस्य पदक मिला. वूमन सिंगल स्कल में मध्यप्रदेश की खुशप्रीत कौर ने स्वर्ण, महाराष्ट्री की एम नीलेश सालगांवकर ने रजत और अंडमान निकोबार की अमृता मिंज ने कांस्य पदक जीता.

नेशनल गेम्स में रोइंग इवेंट का समापन (ETV BHARAT)

मैन पेयर में मध्यप्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह की जोड़ी ने स्वर्ण, यूपी के पुनीत कुमार व मो. आदिल ने रजत और उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरिंदर सिंह ने कांस्य, महिला कॉक्सलेस-4 में केरल की रोज मारिया जोशी, वर्षा केबी, अस्वाथी पीबी और मीनाक्षी वीएस की जोड़ी ने स्वर्ण, उड़ीसा की सोनाली स्वैन, अंकिता डी ग्वाहने, अविनाश कौर व झरना हस्ती ने रजत और तमिलनाडु के बागवाथी आर, मधुमिता डी, कलिंदेश्वरी ए, रोज मास्टिक मरिला ए की जोड़ी ने कांस्य जीता. पुरुष (क्वाडरपल स्कल) में सेना के करमजीत सिंह, सलमान खान, जकर खान व अरविंद सिंह ने स्वर्ण, हरियाणा के लक्ष्य, अजय, रवि व मंजीत कुमार ने रजत और मध्यप्रदेश के सुशील, कौशलेश प्रताप सिंह, राहुल व नितिन देवल की जोड़ी ने कांस्य, महिला डबल स्कल में हरियाणा की सुमन देवी व किरन ने स्वर्ण, केरल की गौरी नंदा व सानिया जे. कृष्णनन ने रजत और मणिपुर की टी प्रिया देवी व एचटी देवी ने कांस्य, लाइटवेट मैन डबल स्कल में सेना के उज्जवल कुमार सिंह व अजय त्यागी ने स्वर्ण जीता.

हरियाणा के लक्ष्य रोहित ने रजत और मध्यप्रदेश के नितिन देवल व सुशील ने कांस्य, पुरुष सिंगल स्कल में सेना के बृजमोहन पंवार ने स्वर्ण, यूपी के मनदीप सिंह रजत और मध्यप्रदेश के गुरुप्रीत सिंह ने कांस्य, वमन पेयर में मध्यप्रदेश की गुरबानी कौर व दिलजोत कौर ने स्वर्ण, केर की विजना मोल बी व एलीना एंटो ने रजत और पंजाब की जैश्मीन कौर व जश्नप्रीत कौर ने कांस्य, पुरुष कॉक्सलेस-4 में सेना के सन्नी कुमार, इकबाल सिंह, बाबू लाल यादव व योगेश कुमार ने स्वर्ण, उत्तराखंड के आशीष गोनियाल, सौरव कुमार, नीरज व रवि ने रजत और मध्यप्रदेश के अनिल कुमार, अंकुश, भानु प्रताप सिंह ने कांस्य, महिला (क्वाडरपल स्कल) में मध्यप्रदेश की संतोष यादव, पूनम, खुशप्रीत कौर व रुकमणी ने स्वर्ण, हरियाणा की सुमन देवी, किरन, पवित्रा व दीक्षा ने रजत और केरल की अन्ना हेलन जोसेफ, गौरी नंदा के, सानिया जे कृष्णनन व अश्वनी कुमारन वीपी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता.

पुरुष डबल स्कल में सेना के कुलविंदर सिंह, जसपिंदर सिंह ने स्वर्ण, उड़ीसा के सतनाम सिंह व परमिंदर सिंह ने रजत और मध्यप्रदेश के प्रभाकर सिंह और राजवंत ने कांस्य पदक जीता. विश्व प्रसिद्ध टिहरी बांध की झील कोटी कालोनी में रोइंग पदक विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया.

पढ़ें- नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीता चौथा गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स में 'उत्कृष्ट' प्रदर्शन, टीम इवेंट में ब्रॉन्ज भी झटका

टिहरी(उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता का शानदार समापन हो गया है. 5 गोल्ड और 4 ब्रांज मेडल के साथ मध्यप्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. 5 गोल्ड लेकर एसएससीबी (सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) की टीम ने भी 5 गोल्ड मेडल प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया. मेजबान उत्तराखंड ने पहली बार रोइंग प्रतियोगिता में पदक जीता है. उत्तराखंड ने 2 सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल हासिल कर पदक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया.

मेडल सेरेमनी में विजेताओं को पदक, उत्तराखंड की टोपी और शुभंकर मौली के मोमेंटो दिए गए. टिहरी बांध की झील में बुधवार को रोइंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए. लाइटवेट वुमन डबल स्कल में मध्यप्रदेश की पूनम और रुकमणी देवी को स्वर्ण, हरियाणा की सविता और दीक्षा को रजत, मेघालय की बी आनंदी और किरन देवी को कांस्य पदक मिला. वूमन सिंगल स्कल में मध्यप्रदेश की खुशप्रीत कौर ने स्वर्ण, महाराष्ट्री की एम नीलेश सालगांवकर ने रजत और अंडमान निकोबार की अमृता मिंज ने कांस्य पदक जीता.

नेशनल गेम्स में रोइंग इवेंट का समापन (ETV BHARAT)

मैन पेयर में मध्यप्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह की जोड़ी ने स्वर्ण, यूपी के पुनीत कुमार व मो. आदिल ने रजत और उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरिंदर सिंह ने कांस्य, महिला कॉक्सलेस-4 में केरल की रोज मारिया जोशी, वर्षा केबी, अस्वाथी पीबी और मीनाक्षी वीएस की जोड़ी ने स्वर्ण, उड़ीसा की सोनाली स्वैन, अंकिता डी ग्वाहने, अविनाश कौर व झरना हस्ती ने रजत और तमिलनाडु के बागवाथी आर, मधुमिता डी, कलिंदेश्वरी ए, रोज मास्टिक मरिला ए की जोड़ी ने कांस्य जीता. पुरुष (क्वाडरपल स्कल) में सेना के करमजीत सिंह, सलमान खान, जकर खान व अरविंद सिंह ने स्वर्ण, हरियाणा के लक्ष्य, अजय, रवि व मंजीत कुमार ने रजत और मध्यप्रदेश के सुशील, कौशलेश प्रताप सिंह, राहुल व नितिन देवल की जोड़ी ने कांस्य, महिला डबल स्कल में हरियाणा की सुमन देवी व किरन ने स्वर्ण, केरल की गौरी नंदा व सानिया जे. कृष्णनन ने रजत और मणिपुर की टी प्रिया देवी व एचटी देवी ने कांस्य, लाइटवेट मैन डबल स्कल में सेना के उज्जवल कुमार सिंह व अजय त्यागी ने स्वर्ण जीता.

हरियाणा के लक्ष्य रोहित ने रजत और मध्यप्रदेश के नितिन देवल व सुशील ने कांस्य, पुरुष सिंगल स्कल में सेना के बृजमोहन पंवार ने स्वर्ण, यूपी के मनदीप सिंह रजत और मध्यप्रदेश के गुरुप्रीत सिंह ने कांस्य, वमन पेयर में मध्यप्रदेश की गुरबानी कौर व दिलजोत कौर ने स्वर्ण, केर की विजना मोल बी व एलीना एंटो ने रजत और पंजाब की जैश्मीन कौर व जश्नप्रीत कौर ने कांस्य, पुरुष कॉक्सलेस-4 में सेना के सन्नी कुमार, इकबाल सिंह, बाबू लाल यादव व योगेश कुमार ने स्वर्ण, उत्तराखंड के आशीष गोनियाल, सौरव कुमार, नीरज व रवि ने रजत और मध्यप्रदेश के अनिल कुमार, अंकुश, भानु प्रताप सिंह ने कांस्य, महिला (क्वाडरपल स्कल) में मध्यप्रदेश की संतोष यादव, पूनम, खुशप्रीत कौर व रुकमणी ने स्वर्ण, हरियाणा की सुमन देवी, किरन, पवित्रा व दीक्षा ने रजत और केरल की अन्ना हेलन जोसेफ, गौरी नंदा के, सानिया जे कृष्णनन व अश्वनी कुमारन वीपी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता.

पुरुष डबल स्कल में सेना के कुलविंदर सिंह, जसपिंदर सिंह ने स्वर्ण, उड़ीसा के सतनाम सिंह व परमिंदर सिंह ने रजत और मध्यप्रदेश के प्रभाकर सिंह और राजवंत ने कांस्य पदक जीता. विश्व प्रसिद्ध टिहरी बांध की झील कोटी कालोनी में रोइंग पदक विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया.

पढ़ें- नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीता चौथा गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स में 'उत्कृष्ट' प्रदर्शन, टीम इवेंट में ब्रॉन्ज भी झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.