पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 18वीं लोकसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्डको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहिए कि चुनावी बॉन्ड और नकद चंदे के अलावा राजनीतिक दलों को किस प्रकार चंदा लेना चाहिए? सर्वोच्च न्यायालय बताएं कि यदि लोग अपनी पसंद के दल का आर्थिक सहयोग कर चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करना चाहें, तो सही तरीका क्या होना चाहिए?
सुशील मोदी का आरजेडी पर हमला:सुशील मोदी ने कहा कि 20 हजार करोड़ के जो चुनावी बांड भुनाए गए, उससे सर्वाधिक 303 सांसदों वाली पार्टी बीजेपी को 6 हजार करोड़ रुपये मिले. शेष 14 हजार करोड़ रुपये तो 242 सांसदों वाले विपक्ष को मिले. उन्होंने कहा कि यदि चुनावी बॉन्ड गलत हैं, तो बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने सबसे ज्यादा 72 करोड़ 50 लाख के बांड क्यों भुना लिए? आरजेडी चुनावी बॉन्ड भुनाने वाले टॉप टेन दलों में है. कांग्रेस ने 1400 करोड़, टीएमसी ने 1600 करोड़ और डीएमके ने 639 करोड़ के चुनावी बांड भुनाए.