मेरठ :भाजपा नेता के बेटे का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई. शनिवार की रात वह परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए थे. पत्नी और बच्चों को उन्होंने फ्लैट तक छोड़ दिया था. जबकि वह कार में नीचे बैठे थे. इसके बाद वह फ्लैट में नहीं पहुंचे. रविवार को उनका शव नाले में मिला. पैंट की जेब से कार की चाबी और मोबाइल मिला. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
गंगानगर क्षेत्र के रक्षापुरम निवासी यशपाल सिंह भाजपा की महानगर कार्यकारिणी में सदस्य हैं. वे प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं. उनके बेटे अमन तोमर गंगानगर स्थित गंगाधाम कालोनी में बने फ्लैट में रहते थे. अमन ठेकेदारी करते थे. शनिवार को वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से किसी शादी समारोह में गए थे.
रात में वहां से लौटने के बाद उन्होंने पिता को रक्षापुरम छोड़ दिया. इसके बाद अपने फ्लैट की ओर लौटे. बाहर ही पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया. परिवार अंदर चला गया लेकिन अमन कार में ही बैठे रहे. इसके बाद वे पूरी रात घर नहीं पहुंचे. परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की.