भोपाल.कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने मंच से दी गई अपनी सलाह फिर दोहराई. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, '' मैंने किसी को नसीहत नहीं दी, बल्कि मैंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने पर्यावरण, जल शुद्धिकरण का अभियान हाथ में लिया है. इसके तहत सभी अवरोधों को दूर किया जा रहा है. यह शुद्धिकरण अभियान भौतिक रूप से है, लेकिन जैविक रूप में दैनिक जीवन में भी शुद्धिकरण की जरूरत महसूस होती है.''
भाजपा में दलाल और एजेंट घुसे
वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा, '' बहुत समय से मध्यप्रदेश शासन में ऐसे लोग हैं, जो स्वार्थ के कारण अपनी मनचाही जगह पर बैठे हैं. वे अपने घर भर रहे हैं और लोगों को तंग कर रहे हैं. लोगों की सेवा करने के स्थान पर उनकी सेवा ले रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान कर उस अशुद्ध तत्व को बाहर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से संकेतिक निवेदन किया है कि कई बाहरी लोग भी दलाल, एजेंट के रूप मे सत्ता में घुसते हैं और सत्ता में बिचौलिए बन जाते हैं, उन्हें भी दूर करने की जरूरत है.''
अपने बयान पर दी सफाई
बीजेपी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा कहते है, कई बाहरी दलाल राजनीति के माध्यम से मध्यप्रदेश में बहुत सक्रिय हुए हैं. उन्हें मौका और अवसर मिला है, वो उस अवसर का फायदा अपने निजी स्वार्थ के कारण करते हैं. इससे विकास अवरुद्ध होता है और जनता भी परेशान होती है. अवरोधों को दूर करने का दायित्व करने का काम मुख्यमंत्री का है इसलिए उनसे अनुरोध किया है.