खैरथल.कांग्रेस वोट और सपोर्ट की सियासत करती है. तुष्टिकरण के नाम पर इस पार्टी ने लोगों को ठगा है. यह बातें बुधवार को किशनगढ़ बास पहुंचे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कही. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में 11 तरह के अपराध है, जिसमें अव्वल स्थान प्रतिबंधित मांस का है. इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड और सोने की ईट बेचने का काम भी इस क्षेत्र में धड़ल्ले से होता है. उन्होने कहा कि हरियाणा के लोग यहां आकर स्थानीय लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
आहूजा ने कहा कि कांग्रेस राज में यहां अपराध और अपराधी पनपे हैं, जिसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, अलवर के पूर्व मंत्री टीकाराम जूली, साफिया खान और किशनगढ़ के विधायक दीपचंद खैरिया की अहम भूमिका रही है. इन लोगों की सरपरस्ती में इलाके में तस्करी और प्रतिबंधित मांस का कारोबार शुरू हुआ, लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और आने वाले समय में उन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जो इन अपराधों में संलिप्त हैं.