दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता के साथ कार से खींचकर मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - BJP leader assaulted in Noida - BJP LEADER ASSAULTED IN NOIDA

BJP leader assaulted in Noida: ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता से मारपीट करने का मामला सामने आया है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा नेता से की गई मारपीट
भाजपा नेता से की गई मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के पैरामाउंट सोसाइटी में रहने वाले भाजपा नेता रामकुमार नागर पर तीन लोगों ने हमला कर दिया. भाजपा नेता अपने ऑफिस से निकलकर जब पार्किंग में कार में बैठ रहे थे, तभी उनके साथ कार से खींचकर मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों के हाथ में पिस्टल भी थी, लेकिन उनसे खुद को बचाते हुए रामकुमार गाड़ी में बैठकर सोसायटी के अंदर पहुंचे. वहां आए गार्ड व अन्य लोगों को देखते हुए हमलावर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. भाजपा नेता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.

दरअसल, भाजपा नेता रामकुमार नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. रामकुमार नागर का पैरामाउंट सोसायटी में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है. घटना शनिवार की है. हमलावर काले रंग की कर में आए थे. रामकुमार ने गाड़ी के अंदर बैठकर खुद को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन हमलावरों ने गाड़ी का शीशा व खिकड़ी का लॉक तोड़ दिया. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिडेश कठेरिया ने बताया कि रामकुमार नागर और दिनेश लोहिया नामक व्यक्ति के बीच विला की किस्त जमा करने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी.

यह भी पढ़ें-कारोबारी के 60 लाख लेकर चंपत हुआ कर्मचारी क्राइम ब्रांच के हत्‍थे चढ़ा, लूटपाट की रची थी झूठी कहानी

दोनों पक्ष आपस में मित्र हैं. सूचना प्राप्त होने पर सूरजपुर पुलिस द्वारा पीड़ित से संपर्क कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसमें हमलावरों की गाड़ी और पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, रामकुमार नागर ने ही दिनेश लोहिया को किस्तों पर पैरामाउंट सोसायटी में एक विला दिलाया था. दिनेश लोहिया द्वारा विला की किश्त नहीं जमा की थी, जिसको लेकर दोनों के बीच एक दिन पहले विवाद हुआ था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: रिटायर्ड DGM की पत्नी से चेन लूटने वाला गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details