रामपुर बुशहर: प्रदेश सरकार को पहले एपीएमसी एक्ट में संशोधन करना चाहिए उसके बाद यूनिवर्सल कार्टन लागू करना चाहिए. यह बात भाजपा हिमाचल किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव देष्टा ने रामपुर में कही. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने घोषणा तो कर दी लेकिन 15 जुलाई के बाद सेब सीजन शुरू हो जाएगा.
संजीव देष्टा ने कहा मार्किट में कोई यूनिवर्सल कार्टन का सैंपल नहीं आया है. यूनिवर्सल कार्टन के साथ-साथ टेलिस्कोप कार्टन भी होना चाहिए. उन्होंने कहा जो बी, सी व डी लेवल का सेब है उसकी भी चिंता करने की आवश्यकता है.
संजय देष्टा ने कहा कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 झूठी गारंटियां दी थीं वह भी पूरी नहीं हुई हैं जिसका जवाब लोगों ने इनको लोकसभा चुनाव में दिया है. बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत हासिल की है. देष्टा ने बताया कि जो आयात शुल्क है उसे पहले भी भाजपा सरकार ने लगाया है लेकिन कांग्रेस ने उसे कम करने का प्रयास किया अभी भी भाजपा की केन्द्र सरकार इस पर कार्य कर रही है जिसकी फाइल विचाराधीन है.