झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत की चुनौती पर आमने सामने बीजेपी-जेएमएम, बाबूलाल के खुलासे पर सुप्रियो ने किया पलटवार - बाबूलाल का हेमंत सोरेन पर हमला

BJP-JMM face to face. ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने खुद को बेकसूर बताया है, उन्होंने सदन में भी इसे चैलेंज किया. इसके जवाब में बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो जारी किया और यह बताने की कोशिश की कि विवादित जमीन हेमंत सोरेन की है. इस पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने पलटवार किया है.

BJP JMM face to face
BJP JMM face to face

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 7:45 AM IST

बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन के द्वारा विपक्ष को 8.5 एकड़ जमीन उनके नाम से होने के साक्ष्य के रूप में दस्तावेज दिखाने की चुनौती पर सियासत गर्म है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें बरियातू की विवादित जमीन के चौकीदार संतोष मुंडा के द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह जमीन हेमंत सोरेन की है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार की आदतन गड़बड़ करने की फितरत है. जैसा वर्तमान है वैसे ही उनके परिवार का अतीत भी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी काली कमाई को छिपाने के लिए जमीन में पैसे को इन्वेस्ट करने का तरीका अपनाया है, जिसके तहत बरियातू स्थित पत्थर के चाहरदीवारी से घिरी 8.50 एकड़ जमीन को हेमंत सोरेन ने किसी और के नाम से खरीदा.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 7 अगस्त 2023 को ईडी ने पहला समन हेमंत सोरेन को भेजते हुए 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया. स्वाधीनता दिवस समारोह के कारण वह हाजिर नहीं हुए, लेकिन ईडी की कार्रवाई को जान गए. 16 अगस्त 2023 को राजकुमार पाहन नाम के व्यक्ति ने आवेदन किया कि उक्त जमीन उनके अधीन है और दूसरे अधिकृत व्यक्ति का नाम इस जमीन से खारिज किया जाए. उसी दिन इस पत्र को क्षेत्रीय अधिकारी के पास भेज दिया जाता है और 9 जनवरी 2024 को क्षेत्रीय अधिकारी से रिपोर्ट मांग कर आगे की कार्रवाई की जाती है. 11 जनवरी 2024 को रिपोर्ट से पता चलता है कि संतोष पाहन वहां 5- 6 साल से परिवार के साथ रह रहा है, जमीन का खतियान पाहन परिवार के नाम दर्ज है. जमीन भुईहरि है. बेची नहीं जा सकती है, साथ ही यह भी पता चलता है कि पंजी संभवतः ईडी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर भी मिले हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार के द्वारा जमीन लूट का तो यह एक नमूना है. नाम बदलकर भी शिबू सोरेन परिवार ने जमीन खरीदे हैं. दुमका के खजुरिया में हेमंत सोरेन का विशाल बंगले की बाउंड्री के भीतर आधी जमीन का मालिकाना हक योगेंद्र तिवारी के नाम है.

ईडी के अधिकारियों के साथ बैठकर कहानी गढ़ रहे हैं बाबूलाल-सुप्रियो:बाबूलाल के आरोप पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा और ईडी के गठजोड़ की कलई खुलने के डर से आज एक नई कहानी गढ़ी गई है, पात्र चुने गए और तिथियां चुनी गई हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जब सत्र चल रहा था और सदन में माननीय सदस्य के रूप में बाबूलाल जी उपस्थित थे तो यह बात उन्होंने सदन में क्यों नहीं की. क्या वह भूल गए कि कल जब हेमंत जी ने भाजपा को ललकारते हुए कहा था कि कथित 8.50 एकड़ जमीन का दस्तावेज सदन दिखाओ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, तब उनको क्या डर सता रहा था कि रात भर जाग कर ईडी के अधिकारियों के साथ बैठकर इस तरह की कहानी गढ़ी है.

ये भी पढ़ें:

बाबूलाल मरांडी ने कहा-हम नहीं करते तोड़ फोड़ की राजनीति, अपने ही विधायकों पर सत्तापक्ष को नहीं है भरोसा

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक हेमंत सोरेन, कहा- जब सरसों में ही भूत है तो भूत भागेगा कहां से

Last Updated : Feb 7, 2024, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details