दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया चार्जशीट, अनुराग ठाकुर बोले- दिल्ली की जनता 10 साल में हुई बेहाल - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट जारी किया है. जिसमें दिल्ली सरकार के 10 सालों को भ्रष्टाचारी बताते हुए तंज कसा

आप पार्टी ने बनाया भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान
आप पार्टी ने बनाया भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2024, 3:53 PM IST

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी सरकार के 10 सालों के कामकाज को लेकर दिल्ली बीजेपी ने चार्जशीट जारी किया है. दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता और सांसदों के अलावा इस चार्जशीट को जारी करने के लिए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को आमंत्रित किया गया. चार्जशीट जारी करने के बाद इसके जरिेए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को बेनकाब करने का काम किया है और यह जो चार्जशीट आप सबके सामने आई है.

10 साल में दिल्ली की जनता हुई बेहाल :अनुराग ठाकुर ने कहा किइस चार्जशीट में यही कहूंगा कि 10 साल में सिर्फ बवाल, दिल्ली जनता हुई बेहाल. अराजकता के शासन का रहा धमाल और अरविंद केजरीवाल मालामाल. सोमवार को यह पहला अवसर था जब बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर दिल्ली चुनाव से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए. इससे पहले वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान रिठाला विधानसभा में एक चुनावी सभा में उनके द्वारा दिए गए नारे पर काफी बवाल हुआ था. इसके बाद वह दिल्ली चुनाव प्रचार से दूर हो गए थे.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की गुनहगार :आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता का गुनहगार बताया. बोले आम आदमी पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है. हमारे देश के वीर सैनिकों ने जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए और सबूत मांगे. आम आदमी पार्टी ने खालिस्तान प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस, इस संगठन से 1.6 मिलियन डॉलर की राशि ली हैं. यह बात खुद इस संगठन के प्रमुख ने कही है.

केजरीवाल ने हमेशा दुश्मनों का साथ दिया :अनुराग ठाकुर ने कहा किकेजरीवाल ने आतिशी को सीएम की सीट पर बिठाया है, लेकिन आतिशी के माता-पिता आतंकी अफजल गुरु को फांसी दिलाना नहीं चाहते थे. दिल्ली के बाटला हाउस कांड में जो इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की शहादत हुई उसको लेकर जहां सोनिया गांधी ने बाटला हाउस कांड को ही फर्जी बता दिया. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी बाटला हाउस कांड को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि इस चार्जशीट के अंदर जो दिखाया गया है, टूटी सड़कें, प्रदूषण, भ्रष्टाचार के बने नए कीर्तिमान, बुजुर्ग और महिलाओं का हुआ बुरा हाल, दंगाइयों देशद्रोहियों को दिया सम्मान केजरीवाल फिर भी खुद को कह रहे हैं महान. ऐसे दर्जनों कारनामे हैं जो बीते 10 साल में हुए है. आम आदमी पार्टी की कहानी है. यही नहीं इन्होंने कहा था दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बना देंगे बाहर जाकर देखो एक्यूआई लेवल 1200 लेवल पार कर गया था आज 560 है.

10 साल में सिर्फ बवाल, दिल्ली जनता हुई बेहाल (ETV BHARAT)

अनुराग ठाकुर ने आप पर कसा तंज :अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे गाना याद आ रहा है कसमे वादे प्यार वफा सब वादे हैं वादों का क्या. आम आदमी पार्टी में "आम" उतना ही है जितना गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन होते हैं. यह आम नहीं खास है और खास तरीके से लुटने आए थे. जिनके कारनामे इतने हैं कि राजनीति में आने से पहले उन्होंने अन्ना हजारे को आगे किया. कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आंदोलन किया और खुद भ्रष्टाचार की कीर्तिमान बनाने में जुट गए.

केजरीवाल ने जनता से किए केवल झूठे वादे :बीजेपी सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कारनामे के तह में जाऊं तो लंबा समय लगेगा, लेकिन सबसे पहले यह जानना चाहूंगा केजरीवाल ने वादे क्या किए थे? उन्होंने कहा था दिल्ली के सभी स्कूल वर्ल्ड क्लास बनाऊंगा, तो दो लाख से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं. इन्होंने कहा था कि 24 घंटे सातों दिन स्वच्छ मुफ्त में नल से जल दूंगा, आज हजारों परिवार हजारों रुपये महीना खर्च कर टैंकर से पानी लेते हैं. दिल्ली को फ्री क्लीनिक और वर्ल्ड क्लास अस्पताल का मॉडल दूंगा, लेकिन दिल्ली में 70 फीसद मरीज आज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आप पर कसा तंज (ETV BHARAT)

यमुना को सुंदर स्वच्छ बनाने का दिया था भरोसा :उन्होंने कहा था दिल्ली में 5 साल में यमुना को सुंदर स्वच्छ बना देंगे. लेकिन यमुना अब तक साफ नहीं हुई? पूर्वांचल के भाइयों- बहनों को डरा धमकाकर दिल्ली छोड़ने को मजबूर किया गया. पूर्वांचल के भाइयों बहनों को छठ की पूजा करनी होती थी और केजरीवाल की सरकार में यमुना जी को इतना प्रदूषित कर दिया कि वहां बदबूदार, झाग वाला जहरीला पानी होने की वजह से वहां पर लोगों ने छठ पूजा करना बंद कर दिया. केजरीवाल दिल्ली को देश में नंबर वन बनाने की बात कहते थे, लेकिन असलियत में केजरीवाल ने दिल्ली को देश में शराब घोटाले में नंबर वन, सर्वाधिक कूड़े- कचरे में नंबर वन, सबसे महंगा पानी दर में दिल्ली नंबर वन, सबसे महंगे मुख्यमंत्री निवास में दिल्ली नंबर वन, गरीबों का हक मारने में दिल्ली नंबर वन बन गया है. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, जिसमें 5 लाख का इलाज है वह लागू नहीं है. कोविड में लोगों को सुविधा देने के बजाय ऑक्सीजन में भी घोटाला करने का काम केजरीवाल सरकार ने किया.

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली को आप से बचाने की अपील की :अनुराग ठाकुर ने इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से दिल्ली को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि दिल्ली को पॉल्यूशन से और केजरीवाल के भ्रष्टाचार से हमें बचाना है. आप पार्टी के नाम को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुे कहा कि आप पार्टी में आम कुछ नहीं है. यह काठ की हांडी है और यह हांडी दोबारा नहीं चढ़ने वाली है.

आप पार्टी ने बनाया भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान :घोटाले की जब बात आती है तो केजरीवाल ने सत्ता में आने के पहले कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सोनिया गांधी को जेल में डाल दूंगा. वही केजरीवाल की सरकार ने जल बोर्ड घोटाला, क्लासरूम घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, श्रमिक सहायता घोटाला, विज्ञापन घोटाला जैसे ने 10 साल में 10 घोटाले कर दिए यह कैसी सरकार है जो ये कहकर सत्ता में आयी थी कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य देंगे, लेकिन भ्रष्टाचारी युक्त राज्य बना दिया. जिनके आठ मंत्री, एक सांसद और 15 विधायक जेल जा चुके हैं. कोविड के दौरान वर्क फ्रॉम होम का चलन चला था, लेकिन इन्होंने वर्क फ्रॉम जेल का मॉडल इनके कारनामे है.

बीजेपी के आरोप पत्र पर केजरीवाल का पलटवार :बीजेपी के आरोप पत्र जारी करने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है. वे लोग दिल्ली वालों को बताए कि उन्होंने दिल्ली वालों के लिए 5 सालों में क्या काम किया. आप ने दिल्ली वालों के लिए बिजली , पानी, महिलाओं का सफर, सड़के और अन्य काफी काम किए. इन लोगों ने क्या काम किया.. पूरे दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. इन्होंने कोई काम नहीं किया. अब चुनाव में आए हैं तो मेरे खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रहे हैं. इनके पास कोई सीएम का चेहरा नहीं है.

ये भी पढ़ें :


ABOUT THE AUTHOR

...view details