नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी सरकार के 10 सालों के कामकाज को लेकर दिल्ली बीजेपी ने चार्जशीट जारी किया है. दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता और सांसदों के अलावा इस चार्जशीट को जारी करने के लिए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को आमंत्रित किया गया. चार्जशीट जारी करने के बाद इसके जरिेए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को बेनकाब करने का काम किया है और यह जो चार्जशीट आप सबके सामने आई है.
10 साल में दिल्ली की जनता हुई बेहाल :अनुराग ठाकुर ने कहा किइस चार्जशीट में यही कहूंगा कि 10 साल में सिर्फ बवाल, दिल्ली जनता हुई बेहाल. अराजकता के शासन का रहा धमाल और अरविंद केजरीवाल मालामाल. सोमवार को यह पहला अवसर था जब बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर दिल्ली चुनाव से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए. इससे पहले वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान रिठाला विधानसभा में एक चुनावी सभा में उनके द्वारा दिए गए नारे पर काफी बवाल हुआ था. इसके बाद वह दिल्ली चुनाव प्रचार से दूर हो गए थे.
आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की गुनहगार :आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता का गुनहगार बताया. बोले आम आदमी पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है. हमारे देश के वीर सैनिकों ने जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए और सबूत मांगे. आम आदमी पार्टी ने खालिस्तान प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस, इस संगठन से 1.6 मिलियन डॉलर की राशि ली हैं. यह बात खुद इस संगठन के प्रमुख ने कही है.
केजरीवाल ने हमेशा दुश्मनों का साथ दिया :अनुराग ठाकुर ने कहा किकेजरीवाल ने आतिशी को सीएम की सीट पर बिठाया है, लेकिन आतिशी के माता-पिता आतंकी अफजल गुरु को फांसी दिलाना नहीं चाहते थे. दिल्ली के बाटला हाउस कांड में जो इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की शहादत हुई उसको लेकर जहां सोनिया गांधी ने बाटला हाउस कांड को ही फर्जी बता दिया. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी बाटला हाउस कांड को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि इस चार्जशीट के अंदर जो दिखाया गया है, टूटी सड़कें, प्रदूषण, भ्रष्टाचार के बने नए कीर्तिमान, बुजुर्ग और महिलाओं का हुआ बुरा हाल, दंगाइयों देशद्रोहियों को दिया सम्मान केजरीवाल फिर भी खुद को कह रहे हैं महान. ऐसे दर्जनों कारनामे हैं जो बीते 10 साल में हुए है. आम आदमी पार्टी की कहानी है. यही नहीं इन्होंने कहा था दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बना देंगे बाहर जाकर देखो एक्यूआई लेवल 1200 लेवल पार कर गया था आज 560 है.
अनुराग ठाकुर ने आप पर कसा तंज :अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे गाना याद आ रहा है कसमे वादे प्यार वफा सब वादे हैं वादों का क्या. आम आदमी पार्टी में "आम" उतना ही है जितना गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन होते हैं. यह आम नहीं खास है और खास तरीके से लुटने आए थे. जिनके कारनामे इतने हैं कि राजनीति में आने से पहले उन्होंने अन्ना हजारे को आगे किया. कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आंदोलन किया और खुद भ्रष्टाचार की कीर्तिमान बनाने में जुट गए.
केजरीवाल ने जनता से किए केवल झूठे वादे :बीजेपी सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कारनामे के तह में जाऊं तो लंबा समय लगेगा, लेकिन सबसे पहले यह जानना चाहूंगा केजरीवाल ने वादे क्या किए थे? उन्होंने कहा था दिल्ली के सभी स्कूल वर्ल्ड क्लास बनाऊंगा, तो दो लाख से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं. इन्होंने कहा था कि 24 घंटे सातों दिन स्वच्छ मुफ्त में नल से जल दूंगा, आज हजारों परिवार हजारों रुपये महीना खर्च कर टैंकर से पानी लेते हैं. दिल्ली को फ्री क्लीनिक और वर्ल्ड क्लास अस्पताल का मॉडल दूंगा, लेकिन दिल्ली में 70 फीसद मरीज आज निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर है.