वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी इलेक्शन में बड़ी जीत हासिल करने और 400 पार के अपने नारे को सार्थक साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह तीसरी बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 से 14 मई के बीच पीएम अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होना है.
वाराणसी में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए 7 से 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में तीन दिन तक रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों के बाद नामांकन करने के लिए जा सकते हैं. जिसके लिए बीजेपी ने बड़ी प्लानिंग के तहत बड़े नेताओं को बनारस में नामांकन से पहले डेरा डालकर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी है.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से की जा रही तैयारी पर भाजपा के कोई नेता कैमरे पर बात करने के मूड में नहीं हैं. आला कमान अभी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. जिम्मेदारी भाजपा केंद्रीय नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल को सौंपी गई है. सुनील बंसल लगातार वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं. बैठक करके मंथन कर रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाया जाए.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12, 13 और 14 मई को वाराणसी में रहेंगे. 12 मई को पीएम मोदी का एक भव्य रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ निकलेगा. यह रोड शो उन ऐतिहासिक इलाकों से होकर निकलेगा जिसे बनारस की जान माना जाता है. यानी लंका, अस्सी, मदनपुरा, गोदौलिया और चौक पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के साथ ही पीएम मोदी के रोड शो को खत्म करने की तैयारी की जा रही है.
इसके बाद दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी रैली हो सकती है. इस दौरान पीएम मोदी लाखों की भीड़ को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में ही प्रबुद्धजन सम्मेलन के जरिए वाराणसी के बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इन तैयारी के बाद तीसरे दिन पीएम मोदी यानी 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
नामांकन के लिए भी बीजेपी ने बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया है. बीजेपी मलदहिया क्षेत्र में जिस पटेल प्रतिमा से नामांकन जुलूस को शुरू करने की तैयारी में है, वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में नामांकन जुलूस की शुरुआत की थी. पीएम मोदी यहां पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नामांकन जुलूस शुरू करेंगे. एक बड़े रोड शो की शक्ल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली गाड़ी पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कचहरी तक पहुंचेंगे.