रांचीः झारखंड के चुनावी समर में सभी सीटों पर कमल खिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पीएम मोदी की तस्वीर लगे संकल्प पत्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने में जुटी है. पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के संकल्प पत्र जनता के बीच एक खास प्रभाव डालने में सफल होंगे. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर झारखंड के सभी 14 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को डोर टू डोर कैंपेन चलाकर संकल्प पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.
पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रामकुमार पाहन कहते हैं कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों का कार्यकाल देश की जनता ने देखा है. जाहिर तौर पर सरकार की उपलब्धि से वो अवगत है. जब हम डोर टू डोर कैंपेन के दौरान संकल्प पत्र को लेकर घर के दरवाजे पर पहुंचते हैं तो जनता खुद कहती है कि हमें गैस कनेक्शन मिला तो कोई मुफ्त आवास की बात करता है तो कोई आयुष्मान कार्ड के बारे में. इसीलिए हम कहते हैं कि देशभर में 400 पार और रांची में चार लाख पार से बीजेपी जीत दर्ज करेगी.
बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को संकल्प पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद झारखंड बीजेपी की ओर से घर-घर संकल्प पत्र वितरित किया जा रहा है. इसमें बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी पार्टी ने दी है. रांची महानगर बीजेपी की ओर से भी संकल्प पत्र वितरण की तैयारी की गई है. जिसके तहत आगामी 2 मई से 150 महिलाओं की टोली बनाई गई है, जो शहरी क्षेत्र में हर घर तक पहुंच कर संकल्प पत्र के साथ-साथ पीएम मोदी के शासनकाल की उपलब्धि जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. प्रत्येक टोली में करीब 10 महिलाएं शामिल होंगी जो बूथ और मंडल स्तर पर समन्वय बनाकर हर मोहल्ले में जाने की तैयारी में है.