राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी-शाह समेत कई दिग्गज प्रचार में उतरे, कांग्रेस में अब तक प्रदेश के नेताओं के हाथ बागडोर - BJP and Congress campaigners - BJP AND CONGRESS CAMPAIGNERS

लोकसभा चुनाव के रण में प्रचार अभियान के लिहाज से भाजपा-कांग्रेस में बड़ा अंतर दिखाई पड़ रहा है. जहां भाजपा में पीएम मोदी, अमित शाह के साथ अन्य केंद्रीय नेता राजस्थान में प्रचार अभियान में जुट गए हैं. वहीं, कांग्रेस की अब तक की ज्यादातर चुनावी सभाओं में प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला है.

BJP and Congress campaigners
भाजपा और कांग्रेस का चुनावी अभियान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 9:30 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण का मैदान सज चुका है. दूसरे दौर के नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो चुकी है और पहले दौर में जिन सीटों पर चुनाव होना है. वहां प्रचार जोर पकड़ने लगा है. भाजपा में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं हो चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस में नामांकन सभाओं से लेकर अन्य चुनावी सभाओं का जिम्मा फिलहाल प्रदेश के बड़े नेताओं ने ही संभाल रखा है.

पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इनमें करीब 20 राष्ट्रीय नेता हैं. कांग्रेस में आज चित्तौड़गढ़ में पहली ऐसी चुनावी सभा हुई है. जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया है. हालांकि, 6 अप्रैल को जयपुर में एक बड़ी सभा प्रस्तावित है. जिसे सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इसी सभा में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र भी लॉन्च किया जाएगा.

पढ़ें:मरुधरा के रण में उतरे बीजेपी के दिग्गज, कल चूरू में प्रधानमंत्री मोदी भरेंगे हुंकार, पुष्कर में 6 को गरजेंगे पीएम - PM MODI VISIT RAJASTHAN

टिकट वितरण से प्रचार तक भाजपा आगे: लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण से लेकर प्रचार अभियान तक में भाजपा कांग्रेस से एक कदम आगे चलती हुई दिखाई दे रही है. गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो और पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं हो चुकी हैं. जबकि कांग्रेस में आज पहली ऐसी चुनावी सभा चित्तौड़गढ़ में हुई है. जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया है. अभी तक इस चुनाव में प्रदेश में यह पहली सभा है. जिसे किसी राष्ट्रीय नेता ने संबोधित किया है.

पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी आंजना की नामांकन रैली कल, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे होंगे शामिल - Loksabha Election 2024

भाजपा की 2 और कांग्रेस की एक बड़ी सभा प्रस्तावित: अमित शाह ने 31 मार्च को सीकर में रोड शो किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल को कोटपूतली में सभा की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 3 मार्च को झालावाड़ में दुष्यंत सिंह की नामांकन सभा को संबोधित किया है. जबकि कांग्रेस में किसी राष्ट्रीय नेता की पहली चुनावी सभा आज चित्तौड़गढ़ में हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना की नामांकन सभा को मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया. अब पीएम मोदी की 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को पुष्कर में सभा प्रस्तावित है. जबकि कांग्रेस में 6 अप्रैल को जयपुर में सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की सभा प्रस्तावित है.

पढ़ें:पुष्कर में 6 अप्रैल को होगी पीएम मोदी की सभा, तैयारी में जुटा प्रशासन और भाजपा संगठन - PM Modi Ajmer Visit On April 6

कांग्रेस में अब तक इन नेताओं पर दारोमदार: कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन और चुनावी सभाओं में अब तक प्रदेश के नेताओं ने ही जिम्मा संभाला हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जिम्मा संभाल रखा है.

हमारी सभाओं में भाजपा की सभा के बराबर भीड़: कांग्रेस प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि आज चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा हुई. जयपुर में 6 अप्रैल को सभा होगी. जिसे सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संबोधित करेंगे. आगे भी चुनावी सभाएं होंगी. जिन्हें राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे. हमारी नामांकन रैलियों और चुनावी सभाओं में भी भाजपा की सभाओं के बराबर भीड़ उमड़ रही है.

Last Updated : Apr 4, 2024, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details